दमोह: फसल जलने के सदमे में किसान ने पिया कीटनाशक, इलाज के दौरान तोड़ा दम
दमोह, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश के कई जिले से लगातार शॉर्ट सर्किट और अज्ञात कारणों के चलते फसलों में आग लग रही है, जिससे खेतों में खड़ी फसल एक झटके में जलकर खाक हो रही है। इस बीच अब किसान के खेत में आग लगने की घटना का मामला मध्यप्रदेश के दमोह से सामने आया है, बता दें कि नोहटा थाना क्षेत्र के चिलोद गांव में बुधवार की शाम एक किसान के खेत में आग लग गई।
जानिए पूरी खबर
यह घटना मध्यप्रदेश के दमोह जिले से सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार नोहटा थाना क्षेत्र के चिलोद गांव में एक किसान के खेत में भीषण आग से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, बता दें कि फसल जलने के सदमे में आकर किसान ने कीटनाशक पी लिया, जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।
अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की फसल में लगी आग :
बताया गया है कि अज्ञात कारणों के चलते चिलोद टपरिया गांव निवासी बेदी उर्फ कोदूराम पिता राम सिंह यादव की एक एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे पूरी फसल जलकर खाक हो गयी, मृतक के बेटे राम शंकर और भतीजे पप्पू ने बताया कि गेहूं की फसल तैयार थी और एक-दो दिन में कटाई होनी थी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है, पुलिस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है। आपको बताते चलें कि इससे पहले अशोकनगर जिले के मुंगवाली के ग्राम बिल्हेरु में 1500 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल में भीषण आग लगी थी, ग्रामीण ने फसल को बचाने के लिए ट्रैक्टर खेत में चला दिया जिससे न सिर्फ ट्रैक्टर जल गया बल्कि किसान खुद झुलस गया। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- गेहूं की खड़ी फसल में अचानक लगी भीषण आग, फसल बचाने में झुलसा किसान
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।