बरही : खून से लथपथ मिला दिनेश उर्फ बग्घा

बरही, मध्यप्रदेश : सोमवार की दोपहर दिल दहला देने वाली घटना संपूर्ण बरही नगर में चर्चा का विषय रही। बरही के वार्ड क्रमांक 5 निवासी दिनेश कचेर उर्फ बग्घा का शरीर खून से लथपथ कब्रिस्तान के पास मिला।
खून से लथपथ मिला दिनेश उर्फ बग्घा
खून से लथपथ मिला दिनेश उर्फ बग्घाAjay Verma
Author:

बरही, मध्यप्रदेश। कटनी की सुविकसित तहसील बरही कुछ दिवस पूर्व अधाधुंध चोरी के कारण ख्याति प्राप्त थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण चोरी की वारदातों में कमी आयी तो वहीं सोमवार की दोपहर दिल दहला देने वाली घटना संपूर्ण बरही नगर में चर्चा का विषय रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरही के वार्ड क्रमांक 5 निवासी दिनेश कचेर उर्फ बग्घा का शरीर खून से लथपथ स्टेशन रोड स्थित कब्रिस्तान के पास मिला। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मर्ग कायमी कर घटना की विवेचना प्रारंभ कर दी। परिवार के लोगों के द्वारा बताया गया कि दिनेश कचेर कल रात्रि लगभग 8 बजे से गायब था, परिवार के द्वारा अथक प्रयास किये जाने के बावजूद भी दिनेश रात्रि को घर नहीं लौटा एवं दूसरे दिन उसकी हत्या की सूचना पुलिस के द्वारा परिवार के लोगों को दी गई।

एसपी मयंक अवस्थी ने किया घटनास्थल का मुआयना :

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने घटना की जांच पड़ताल के लिये स्वयं घटना स्थल पर पहुंच मौके का मुआयना किया। प्रथम द्रष्टया घटना में मृतक की हत्या होना बताया जा रहा है। लेकिन घटना किन कारणों से हुई इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है। एसपी मयंक अवस्थी ने घटना से जुड़े हुये संपूर्ण तथ्यों को बारीकी से अध्ययन करने, घटना स्थल की जांच एफएसएलआर से कराने व मृतक की मोबाइल काल डिटेल से सहित सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेने हेतु निरीक्षक संदीप अयाची को निर्देशित करते हुये हत्या के आरोपी को जल्द पकड़ने आदेशित किया।

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण, दिये निर्देश :

कटनी जिले की कमान संभालते ही एसपी मयंक अवस्थी अपने एक्टिव मोड में दिखे। इनकी कार्यप्रणाली से संपूर्ण कटनी जिले में अपराधों में लगाम के साथ-साथ चुस्त-दुरुस्त पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में हर्ष का माहौल है। बरही थाना में एसपी के आगमन की सूचना मिलते ही व्यवस्थाऐं चुस्त दिखी, एसपी मयंक अवस्थी ने थाने का निरीक्षण करते हुये नगर में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया, संपूर्ण नगर में सतत निगरानी करने व सभी स्टाफ के लोगों को मास्क लगाकर, आगन्तुको से अच्छा व्यवहार करते हुये सजग रहने निदेर्शित किया।

एसपी मयंक अवस्थी ने लिया महिला सम्मान का संकल्प :

गत दिवस मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संपूर्ण प्रदेश में महिला सम्मान हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन नगर के विभिन्न थानों व सार्वजनिक स्थलों पर किया गया था। इसी तारतम्य में बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची ने भी थाना परिसर में महिला सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया तथा महिलाओं के सम्मान की रक्षा का संकल्प लेने हेतु थाना परिसर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा थाना परिसर में लगे हुये हस्ताक्षर अभियान के बैनर में स्वयं हस्ताक्षर कर महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने का संकल्प लिया । इस दौरान तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी, नगर निरीक्षक व समस्त पत्रकारगण की उपस्थिति रही।

महिलाओं के सम्मान की रक्षा का संकल्प लेने हेतु चलाया हस्ताक्षर अभियान
महिलाओं के सम्मान की रक्षा का संकल्प लेने हेतु चलाया हस्ताक्षर अभियानAjay Verma

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com