इंदौर : कंबल में लिपटी लाश की गुत्थी सुलझी, 6 गिरफ्तार

इंदौर, मध्य प्रदेश : डकैती और हत्या के मामले में 6 गिरफ्तार। हाईटेक तरीके से इनवेस्टीगेशन से 36 घंटे में मिली सफलता।
कंबल में लिपटी लाश की गुत्थी सुलझी, 6 गिरफ्तार
कंबल में लिपटी लाश की गुत्थी सुलझी, 6 गिरफ्तारसांकेतिक चित्र

इंदौर, मध्य प्रदेश। कंबल में लिपटी लाश की गुत्थी पुलिस ने करीब 36 घंटे में सुलझा ली है। वह लाश एक ट्रक ड्राइवर की निकली। हत्या और डकैती उसके साथी ने ही अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर सरिए से भरे ट्रक के लिए की थी। पुलिस ने सरिया खरीदने वाले दो खरीददारों को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने गुत्थी को सुलझाने के लिए हाईटेक तरीके से इनवेस्टीगेशन की थी।

क्या है मामला :

गुरुवार-शुक्रवार की रात लवकुश चौराहा के पास सुपर कारिडोर रोड पर बनी पुलिया के नाले मे कंबल में बंधी हुई एक अज्ञात लाश मिली थी। पुलिस को पता चला कि अज्ञात आरोपी द्वारा कपड़ों के गमछों से गला घोटकर हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से कंबल में बांधकर पुलिया में बने नाले में फेंक दी गई थी। शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर बाणगंगा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।

अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने एवं आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए एसपी आशुतोष बागरी एवं एएसपी शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में सीएसपी निहित उपाध्याय एवं टीआई बाणगंगा राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर जांच पड़ताल शुरु की गई। पुलिस टीमों ने घटना स्थल के आसपास हाईटेक तरीके से पड़ताल कर अंधे कत्ल का 36 घंटों में पर्दाफाश कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की शिनाख्त गोलू चौहान पिता मनोहर चौहान उम्र 26 साल निवासी इण्डोरामा पिथमपुर धार के रूप में की गई। वह पेशे से ट्रक ड्रायवर होकर मोयरा सरिया कंपनी पिथमपुर से लोहे के सरिए परिवहन का काम करता था। पहचान होते ही पुलिस टीम पड़ताल में जुट गई। पता चला कि गोलू चौहान बुधवार को रात्री 8.30 बजे मोयरा सरिया कंपनी से ट्रक में 20 टन लोहे का सरिया लेकर निकला था। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। उसके बारे में छानबीन की गई तो हत्या और डकैती का पर्दाफाश हो गया। गोलू के साथ उसके एक साथी भोनल उर्फ कुणाल मालवीय द्वारा अपने अन्य चार साथियों कमलेश चौहान, प्रकाश गेहलोत, अन्तरसिंह गेहलोत, सुनील मण्डलोई के साथ मिलकर ट्रक ड्रायवर गोलू चौहान के साथ ट्रक डकैती कर गोलू के साथ मारपीट कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी एवं गोलू के शव को ट्रक मे रखे हुए कंबल में बांध कर सुपर कारिडोर रोड पर पुलिया के नाले में फेक दिया एव ट्रक एवं उसमे भरा 20 टन लोहे का सरिया कीमती 10 लाख रुपये का लूट कर उक्त लोहे का सरिया मोहसिन खान के माध्यम से शाहरुख खान को आधी कीमत में 5 लाख रुपए में बेच दिया।

आधी कीमत में खरीद लिया था सरिया :

गोलू चौहान के साथ डकैती कर हत्या करने वाले चार आरोपी भोनल मालवीय उर्फ कुणाल पिता बलदेव मालवीय, बगदुन, धार, कमलेश चौहान उर्फ विक्की पिता अजय चौहान, ग्राम चन्दावड, धार, प्रकाश गेहलोत पिता विक्रमसिंह गेहलोत, ग्राम छोटी बिल्दरी, गंधवानी, अन्तरसिह गेहलोत पिता देवसिंह गेहलोत, गंधवानी जिला धार को गिरफ्तार किया। सरिया खरीदने वाले आरोपी शाहरूख खान उर्फ अयान पिता मोहम्मद अली, कृष्णबाग कालोनी एवं मोहसीन खान पिता वहीद खान, छोटी खजरानी को गिरफ्तार किया गया। डकैती में लूटा गया टाटा का ट्रक कीमती 20 लाख रूपये का एवं 20 टन सरिया कीमती 10 लाख रुपये का कुल कीमती 30 लाख रुपये का माल जब्त किया गया। आरोपीगणों से गोलू चौहान का मोबाईल भी जब्त किया गया। अंधे कत्ल का खुलासा करने में टीआई बाणगंगा राजेंद्र सोनी सब इंस्पेक्टर स्वराज डाबी, आलोक मिठास, चंद्रशेखर पटेल, राजीव यादव, मालाराम सिकरवार, रविन्द रघुवंशी, हीरामणि मीना, प्रदीप शर्मा, राहुल भदौरिया, शैलेन्द्र मीणा और राजकुमार चौबे की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com