Dewas: लोकायुक्त ने अकाउंटेंट को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

देवास, मध्यप्रदेश। रिश्वतखोरी का मामला मध्यप्रदेश के देवास से सामने आया है, लोकायुक्त ने देवास में भौरासा नगर परिषद का अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है।
लोकायुक्त ने अकाउंटेंट को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा
लोकायुक्त ने अकाउंटेंट को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ाSocial Media

देवास, मध्यप्रदेश। प्रदेश में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है रिश्वतखोरी का दुष्चक्र! अब रिश्वतखोरी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के देवास से सामने आया है, लोकायुक्त ने देवास में भौरासा नगर परिषद का अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है, लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई:

मध्यप्रदेश के देवास जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है, लोकायुक्त की टीम ने यहां नगर परिषद के अकाउंटेंट को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है, बता दें कि अकाउंटेंट ने पानी के बिल निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी।

मिली जानकारी के अनुसार

भौंरासा नगर परिषद का अकाउंटेंट हरिओम ने ठेकेदार मनीष यादव निवासी भौंरासा से पानी प्रदाय के बिल की राशि निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के चक्कर में अकाउंटेंट बिल नहीं निकाल रहा था, फरियादी ने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त से करी थी।

बता दें कि, भौंरासा नगर परिषद के अकाउंटेंट हरीओम के विरुद्ध लगातार भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी, वही जब फरियादी मनीष द्वारा लोकायुक्त उज्जैन से शिकायत की गई तो टीम ने आवेदक मनीष यादव निवासी भौरसा से पानी प्रदाय के बिल की राशि निकालने के एवज़ में रिश्वत लेते हुए बाबू को गिरफ़्तार कर लिया। इस कार्रवाई में लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व टीम में आरक्षक नीरज, विशाल, अनिल व संजय पटेल मौजूद थे। इसके पूर्व हॉटपिपल्या में भी तहसीलदार के रीडर पर कार्रवाई हो चुकी है।

बताते चलें कि, भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्लू, लोकायुक्त जैसी एजेंसियां हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं परंतु इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है, जिसके चलते कई खबरें सामने आती जा रही हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, बीमा हॉस्पिटल के बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co