धार पुलिस
धार पुलिसRaj Express

धार पुलिस ने की अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

मध्य प्रदेश में अपराध बढ़ने के साथ ही पुलिस भी अलर्ट हो गई है। जिसके चलते कार्यवाहियां भी हो रही हैं। इसी कड़ी में धार पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

धार, मध्य प्रदेश। इन दिनों प्रदेश में भी अपराध काफी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, पुलिस भी काफी अलर्ट होती जा रही है। जिसके चलते बड़ी कार्यवाहियों की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में धार पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार क्षेत्र में संपत्ति संबंधी आरोपीयो की गिरफ्तारी को लेकर लगातार आदेश दिए जा रहे थे।

18 लाख रुपये की सामग्री की जप्त :

दरअसल, इन आदेशों के चलते ही पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार आदित्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस महोदय जिला धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज बिरथरे द्वारा चौकी प्रभारी सिंघाना, उमरबन व बाकानेर व थाना मनावर को क्षेत्र मे अवैध हथियारों को लेकर गिरफ्तारी करने के आदेश जारी किए गए। इन आदेशों का पालन करते हुए 79 अवैध देशी कट्टे, 6 देशी पिस्टल, 60 जिन्दा कारतूस, 2 मोटर साईकिल के साथ करीबन आठ से नौ लाख रुपये के कीमती नक्काशी के सोना चाँदी एंव नगदी बारामद हुई है। पुलिस द्वारा जप्त की गई सामग्री की कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

बदमाशों की पहचान :

बताते चलें, इन अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले इन शातिर बदमाशों की पहचान सिकलीगर विनोदसिंह बाकानेर चौकी एंव सिकलीगर दीपकसिंह सिग्नुर थाना गौगावा जिला खरगोन गिरोह के मुख्य सदस्य के तौर पर हुई है। इनके गिरोह के सदस्य फरारशुदा पवित्रसिंह व राहुलसिंह सिकलीगर होकर यह चार सदस्यीय गिरोह अवैध हथियारों की तस्करी के साथ-साथ क्षेत्र मे लगातार बड़ी संपत्ति संबंधी वारदातों को अंजाम देते थे। इन तीनों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में 3 बड़ी घटनाओ को अंजाम देने की बात बताई।

इनमें से एक बदमाश ताला खोलने वाली चाबी बनाने मे पारंगत होकर रात्री के समय मोटर साईकिलो पर सवार होकर आसपास के क्षेत्रो में सूने घरो में चोरी करते थे। इसके अलावा अवैध हथियारो का निर्माण आरोपी राहुल पिता प्रधान एंव जगतसिंह पिता गुलजार अपने घरो पर तथा आरोपी विनोदसिंह भी बाकानेर नदी के किनारे झाड़ीयो मे करते थे। यह बदमाश अवैध हथियारो को इन्दौर तथा बडवानी विक्रय करने के उद्देश्य से रवाना हुए थे।

अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी जगतसिंह सिकलीगर गुजरात राज्य के कई थानो मे कुछ दिनों की सजा काटने के बाद फरार हो गया था। जिसे आज सुबह आखिरकार अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने इन आरोपियों द्वारा बताई गई घटनाओं की जानकारी दी है। यह घटनाएं निम्नलिखित हैं।

पहली घटना :

पहली घटना के तहत थाना प्रभारी मनावर नीरज बिरथरे द्वारा उनि गुलाबसिंह को मुखबीर ने सूचना दी थी की दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर अवैध हथियार बेचने के लिये ले जा रहे है, सूचना पर उनि गुलाबसिंह भयडिया द्वारा बडवानी रोड पलासी फाटा ग्राम पलासी पर घेराबंदी करके आरोपी विनोदसिंह पिता मनोजसिंह पंजाबी जाति सिकलीगर निवासी बाकानेर को पकड़ा अन्य आरोपी पवित्रसिंह पिता लक्ष्मणसिंह पटवा जाति सिकलीगर निवासी सिगनुर थाना गौगावा खरगोन मौके का फायदा उठाकर भाग गया।आरोपी विनोदसिंह के कब्जे से 39 देशी 12 बोर कट्टे मय 15 कारतूस, 2 देशी पिस्टल मय 20 जिन्दा कारतूस, एक मोटर साईकिल के बरामद कर थाना मनावर पर अप क्र 1256/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

दूसरी घटना :

दूसरी घटना के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज बिरथरे द्वारा उनि अभिषेक को सूचना दी गई की दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर भारी मात्रा में अवैध हथियार बेचने के लिए ले जा रहे है, जिस पर उनि अभिषेक जाधव द्वारा ग्राम भुवादा फाटा नहर के पास बाकानेर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी दीपकसिंह पिता कमलसिंह पटवा सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी सिगनुर थाना गौगावा खरगोन को पकड़ा अन्य आरोपी राहुल पिता प्रधानसिंह सिकलीगर मौके का फायदा उठाकर भाग गया, पकड़े गये आरोपी दीपकसिंह के कब्जे से 39 देशी 12 बोर कट्टे नय 15 राउण्ड, 4 पिस्टल 10 राउण्ड, एक मोटर साईकिल बरामद कर थाना मनावर पर अप क्र 1257/ 22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

तीसरी घटना :

तीसरी घटना के तहत गुजरात राज्य के कई थानो के विभिन्न अपराधो के वांछित फरार लिस्टेड आरोपी जगतसिंह पिता गुलजारसिंह भाटिया सिकलीगर उम्र 45 साल निवासी सिंघाना को मुखबीर की सूचना पर बाकानेर रोड खण्डेलवाल पेट्रोल पम्प मनावर से पकड़ा गया, जिसके पास अवैध 12 बोर देशी कट्टा जप्त कर थाना मनावर पर अपराध क्रमांक 1258/22 धारा 25 ए आर्म्स एक्ट का कायम किया। गिरफ्तारशुदा आरोपी दीपकसिंह व विनोदसिंह से पूछताछ करते अपने फरारशुदा साथी राहुल एवं पवित्रसिंह के साथ थाना क्षेत्र ग्राम करोली, जोतपुर व देवगढ़ मे हुई बड़ी नकबजनीयो को घटित करना स्वीकार किया गया,

गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से थाना मनावर के (1) अपराध क्र 1249/22 धारा 457, 380 भादवि में 2 मंगलसूत्र, 1 झुमकी, 2 जोड़ टाप्स व नगदी 16000 रुपये बरामद किया कुल बरामदगी दो लाख रुपये करीबन (2) अप क्र 1232/22 धारा 457, 380 भादवि में 2 सोने की अंगुठी, 2 जोड़ चाँदी के पायजेब, 1 चाँदी का कंदोरा व नगदी 40000 रुपये बरामद किया कुल बरामदगी करीबन डेढ़ लाख रुपये (3) अपराध क्र 1237/22 धारा 457, 380 भादवि में 1 सोने की माला, 1 सोने का बाजुबंद 1 जोड़ी सोने की झुमकी, नगदी 50000 रुपये कुल सोना चाँदी एवं नगदी कीमत 4,50,000 लाख रुपये संपत्ति संबंधी अपराधों मे कुल करीबन आठ लाख रुपये के मश्रुका की बरामदगी की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com