डिंडौरी: फांसी पर लटका मिला गोदाम प्रभारी केशव प्रसाद का शव- फैली सनसनी
डिंडौरी, मध्यप्रदेश। एक तरफ मध्यप्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ इस बीच कई अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आत्महत्या की घटनाओं का भी ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश में खुदकुशी करने के मामले थम नहीं रहे हैं, हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने के खबरें आती रहती हैं। अब मध्यप्रदेश के डिंडौरी से आत्महत्या का तत्काल मामला सामने आया है।
जानिए पूरी खबर :
मामला मध्यप्रदेश के डिंडौरी का है, मिली जानकारी के मुताबिक डिंडौरी जिला मुख्यालय के मंडला बस स्टैंड स्थित विपणन संघ कार्यालय में आज यानि रविवार की सुबह गोदाम प्रभारी का फांसी में लटका शव मिला। बताया गया कि शनिवार की रात से गोदाम प्रभारी ही गायब थे, सुबह जब परिजन ढूंढते हुए उनके कार्यालय पहुंचे तो फांसी के फंदे पर शव लटका मिलने पर सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के मुताबिक
आपको बताते चलें कि जनपद मुख्यालय समनापुर स्थित विपणन संघ के गोदाम से 2064 बोरी धान और 24 बोरी डीएपी खाद गायब होने का मामला सामने आया था, इस मामले में गोदाम के चौकीदार सहित जिला विपणन संघ अधिकारी एसके गबले की भूमिका पर भी लगातार सवाल उठ रहे थे, वही गोदाम प्रभारी केशव प्रसाद मोगरे पर भी डीएमओ द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के चलते यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा था।
बता दें कि डीएमओ एसके गबले और उनका रिश्तेदार जो गोदाम का चौकीदार था, इस मामले में दोनों की मिली भगत से यह बड़ा खेल होने के आरोप गोदाम प्रभारी केशव दास मोगरे भी लगा रहे थे। वही आज गोदाम प्रभारी का उन्हीं के दफ्तर में शव मिलने से सनसनी फैल गई, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत वहा पहुंची और इस मामले की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।