शहडोल : बुढ़ार से जबलपुर जा रही थी अंग्रेजी शराब जब्त

शहडोल, मध्य प्रदेश : पुलिस ने मौके पर उक्त 96 लीटर अवैध शराब समेत बोलेरो जब्त कर आरोपी जसवंत अहिरवार को गिरफ्तार किया है।
बुढ़ार से जबलपुर जा रही थी अंग्रेजी शराब जब्त
बुढ़ार से जबलपुर जा रही थी अंग्रेजी शराब जब्तSocial Media

शहडोल, मध्य प्रदेश। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मंगलवार को बलपुरवा मेन रोड यातायात विभाग के सामने संदिग्ध वाहनो की चैकिंग के दौरान न्यू बस स्टैण्ड रोड की ओर से एक सफेद रंग की बोलेरो आते दिखी जिसमें चालक एवं उसके बगल में एक व्यक्ति बैठा दिखा। वाहन को रोड के किनारे खड़ा करने का संकेत दिया गया तो, उक्त बोलेरो का चालक वाहन को रोड के किनारे खड़ा कर मौका पाकर भाग खड़ा हुआ एवं बगल में बैठे व्यक्ति ने भी भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई, जो व्यक्ति ने अपना नाम जसवंत अहिरवार पिता हीरालाल अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 बडेपुरा चौराहा के पास दमोह जिला दमोह बताया व बोलेरो चालक का नाम पुलाट सिंह बताया एवं बोलेरो में बुढार से 08 कार्टून अंग्रेजी शराब लोड कर चालक पुलाट सिंह के साथ बुढार से जबलपुर ले जाना बताया।

1 लाख की थी शराब :

बोलेरो को चैक किया गया तो बोलेरो के पीछे वाले भाग में 08 कार्टून में 02 पेटी रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब (कुल 24 बाटल शराब), 05 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब (कुल 60 बाटल शराब) एवं 01 पेटी मैकडावल अंग्रेजी शराब (कुल 12 बाटल शराब) कुल 96 बाटल कुल 72 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत करीब 1,01,640 रूपये भरी होना पाया गया। पुलिस द्वारा शराब परिवहन एवं बिक्री के संबंध में अनुज्ञप्ति मांगने पर आरोपी जसवंत अहिरवार ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त 96 लीटर अवैध शराब समेत बोलेरो जब्त कर आरोपी जसवंत अहिरवार को गिरफ्तार किया है।

इनकी रही भूमिका :

आरोपी जसवंत अहिरवार एवं पुलाट सिंह का कत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। उक्त कार्यवाही कोतवाली प्रभारी राजेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह बागरी, आरक्षक मायाराम अहिरवार एवं हरेन्द्र तथा थाना यातायात से सहायक उपनिरीक्षक हवलदार सिंह, आरक्षक निर्मल मिश्रा, धर्मेन्द्र अहिरवार, मतीन खान एवं सूरज लोधी की भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com