छतरपुर के सहायक प्रबंधक के कई ठिकानों पर EOW का छापा
छतरपुर के सहायक प्रबंधक के कई ठिकानों पर EOW का छापाSocial Media

छतरपुर के सहायक प्रबंधक के कई ठिकानों पर EOW का छापा, काली कमाई उजागर

मध्यप्रदेश। ईओडब्ल्यू ने छतरपुर के सहायक प्रबंधक के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है, इस कार्रवाई में आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है।

मध्यप्रदेश। एमपी में कई मामलों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) द्वारा छापेमारी की जा रही है, इस बीच ईओडब्ल्यू ने छतरपुर के सहायक प्रबंधक के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में काली कमाई उजागर हुई हैं।

सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा :

मिली जानकारी के मुताबिक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) जबलपुर एवं सागर की टीम द्वारा सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बड़ौदाकला जिला छतरपुर के तीन ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही की गई है, ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। ईओडब्ल्यू की अलग-अलग टीमें सर्च कार्रवाई में लगी हुई हैं।

कार्रवाई में आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली :

बताया गया है कि, इस कार्रवाई में आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है, तलाशी अभियान के बाद टीम द्वारा संपत्ति का सटीक विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। अभी तक घर से बड़ी मात्रा में नकदी, जेवर, वाहन और आलीशान मकान सहित अन्य सामग्री मिली है, फिलहाल ईओडब्ल्यू की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर देवेंद्र ने बताया-

इस मामले में एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर देवेंद्र ने बताया- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बड़ौदा कला जिला छतरपुर के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने एवं भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी, शिकायत की जांच में पाया गया कि आरोपी सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह उर्फ मुन्ना के आय के विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उसके द्वारा किया गया व्यय एवं अर्जित संपत्ति 6 गुना से अधिक है।

एमपी में आपराधिक गतिविधियों और पुलिस की धरपकड़ का दौर जारी है। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्लू, लोकायुक्त जैसी एजेंसियां हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी कई बड़ी कार्यवाही हो चुकी है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-EOW विभाग ने निगम मस्टर कर्मी के ठिकानों पर की छापेमारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com