जबलपुर : कोर्ट परिसर के बाहर वकील पर हुई फायरिंग से भड़का आक्रोश

सिहोरा कोर्ट परिसर के बाहर बीती शाम गनियारी निवासी अधिवक्ता 32 वर्षीय सूर्यभान सिंह राजपूत के ऊपर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
कोर्ट परिसर के बाहर वकील पर हुई फायरिंग से भड़का आक्रोश
कोर्ट परिसर के बाहर वकील पर हुई फायरिंग से भड़का आक्रोशसांकेतिक चित्र

जबलपुर, मध्यप्रदेश। सिहोरा कोर्ट परिसर के बाहर बीती शाम गनियारी निवासी अधिवक्ता 32 वर्षीय सूर्यभान सिंह राजपूत के ऊपर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। वहीं वकील साथी पर हुए हमले के बाद सिहोरा कोर्ट के वकील व जबलपुर जिला अदालत के वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है। उक्त हमले के विरोध में वकीलों ने न्यायलयीन कार्य से विरत् रहकर अपना विरोध जताते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए दोपहर में बड़ी तादाद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा।

उल्लेखनीय है कि गत सोमवार की शाम करीब 5 बजे के लगभग सिहोरा कोर्ट से काम कर बाहर आये अधिवक्ता सूर्यभान सिंह राजपूत जैसे ही अपने वाहन की ओर बढ़े, वैसे ही स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उन पर गोली दाग दी थी, जो कि उनके पेट में नाभी के ऊपर जा धंसी थी। जिसके बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया था। घायल अधिवक्ता को तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जबलपुर निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बतायी जा रहीं है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुए मामले की पुरानी हिस्ट्री भी खंगालनी शुरु कर दी थी।

एक साल पुराना विवाद :

उक्त गोलीकांड के पीछे एक साल पुराने विवाद को जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो अधिवक्ता के पिता व समीप के गांव के निवासी पिछले साल कोई विवाद हुआ था। जिसमें एक युवक की मौत होना भी बताया जा रहा है। इसी पूरे मामले को लेकर उक्त वारदात को जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन पुलिस ने अब तक कुछ भी कहने से इंकार किया है। पुलिस का कहना है वह आरोपियों की पतासजी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा। वहीं चर्चा है कि पुलिस ने बीती रात ही कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है, वहीं सुशील व राहुल नामक युवकों के नाम भी फायरिंग में सामने आये हैं।

वकीलों ने न्यायलयीन कार्य से विरत रहकर जताया विरोध :

वहीं वकील पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में जबलपुर जिला अधिवक्ता संघ ने न्यायलयीन कार्य से विरत् रहकर अपना विरोध जताया। वहीं सिहोरा कोर्ट के वकीलों ने भी विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं हाईकोर्ट और स्टेट बार कौंसिल के पदाधिकारियों ने उक्त हमले की कड़ी निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। दोपहर 2 बजे वकीलों ने सैकड़ों की तादाद में कोर्ट परिसर से पैदल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com