कर्जमाफी की अफवाह फैलाने में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित चार गिरफ्तार

शहडोल, मध्य प्रदेश : सैकड़ों ग्रामीणों ने 14 को कलेक्ट्रेट का किया था घेराव, 200-200 रूपये में बेचे थे फार्म।
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित चार गिरफ्तार
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित चार गिरफ्तारAfsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। ऋण माफी की अफवाह फैलने पर सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरूष ने 14 सितम्बर को कलेक्ट्रेट का घेराव किया था, कोरोना काल में जिम्मेदारों के सामने सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ी थीं, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के बाद जांच शुरू की, जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष सहित चार लोगों पर मामला दर्ज करते हुए लोजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष नागेन्दर नाथ सिंह को गिरफ्तार किया है।

दो-दो सौ में बेचे थे फार्म :

कोतवाली पुलिस ने जिन 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उन पर आरोप था कि ऋण माफी की अफवाह फैलाकर आवेदन के नाम पर 200-200 रूपये का प्रारूप बेचा गया था, जिसे जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों से आये महिला एवं पुरूषों ने खरीदा था। हजारों रूपये फार्म के नाम पर राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित 4 लोगों ने ग्रामीणों से ठगे थे।

लोजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार :

पुलिस ने जांच के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्दर नाथ सिंह को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन अभी भी फरार है, जिनमें शरीफ खान, देवेन्द्र सराफ व शुभदीप खरे शामिल हैं। कोतवाली पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध धारा 420, 120 बी, 188, 269, 270, 109, 116, 34 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51, 52 एवं 54 के तहत मामला दर्ज किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com