भोपाल फैमिली सुसाइड केस में चौथी मौत
भोपाल फैमिली सुसाइड केस में चौथी मौतSocial Media

भोपाल फैमिली सुसाइड केस में चौथी मौत, परिवार के मुखिया ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी राजधानी भोपाल फैमिली सुसाइड केस में चौथी मौत की खबर सामने आई है। अब परिवार के मुखिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी राजधानी भोपाल फैमिली सुसाइड केस में चौथी मौत की खबर सामने आई है। अब परिवार के मुखिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। बता दें कि, इससे पहले परिवार की बुजुर्ग महिला और दो बच्चियों की भी मौत हो गई थी जिसके बाद आज रविवार सुबह परिवार के मुखिया ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

परिवार के एक और सदस्‍य की मौत :

मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में ऑटो पार्ट्स व्यापारी के परिवार के सामूहिक खुदकुशी मामले में परिवार के एक और सदस्‍य की मौत हो गई। परिवार के मुखिया संजीव जोशी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अस्‍पताल में इलाजरत उनकी पत्‍नी की स्‍थिति भी गंभीर बनी हुई है। इससे पहले परिवार की बुजुर्ग महिला और दो बच्चियों की भी मौत हो गई थी जिसके बाद आज परिवार के मुखिया ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों महिलाएं को गिरफ्तार कर लिया है। महिलाओं की पहचान बबली दुबे उसकी बेटी रानी दुबे, सगी बहनें उर्मिला खांबरा और प्रमिला बेलदार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है।

यह था पूरा मामला

भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक परिवार का दो महिलाओं से लेनदेन था जिसके चलते पति-पत्नी, मां और उनके बच्चों ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश थी। मामला सूदखोरी से जुड़ा सामने आया था।

वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि सूदखोरों-साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने के ऑटो पार्ट्स व्यापारी परिवार का सामूहिक आत्महत्या का मामला हृदयविदारक और असहनीय है। उन्होंने अवैधानिक रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाने के दिए निर्देश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co