उमरिया : जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से गैंगरेप

उमरिया, मध्य प्रदेश : 7 दिन तक आरोपियों ने नाबालिग से की हैवानियत। आधे दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार।
जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से गैंगरेप
जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से गैंगरेपSocial Media

उमरिया, मध्य प्रदेश। कोतवाली थाना अंतर्गत सप्ताह भर से आधे दर्जन से अधिक युवक हैवानियत की हदें पारकर 13 वर्षीय नाबालिग का लगातार दैहिक शोषण करते रहे, बाद में किसी तरह पीड़िता अपने पैतृक घर पहुंची और बड़े पिता को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हो पाया है, इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 9 आरोपियों के विरुद्ध धारा 363, 366(ए), 376(डी)(ए), 376(2)(एन) 3/4 पॉक्सो एक्ट, 5 जी/6, 5एल/6 के तहत कार्रवाई कर आधे दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इस मामले में दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं, हालांकि पुलिस इन दोनों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

यह किया आरोपियों ने :

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग 11 जनवरी की शाम घरेलू काम से घर से कुछ दूर मुख्यालय स्थित नई सब्जी मंडी गयी थी, वहीं आरोपी राहुल कुशवाहा एवं आकाश सिंह मिले और उसे बहला-फुसलाकर अपनी बाइक से भरौला ले गए, जहाँ उन्होंने सुनसान स्थल पर उसके साथ जबरदस्ती की, उधर से वापस होकर ये सभी मुख्यालय स्थित सिद्धि विनायक होटल पहुंचे, जहाँ दोनों आरोपियों ने आरोपी मानू केवट, ओमकार राय, पारस सोनी, पारस का जीजा ईतेंद्र सिंह, रजनीश चौधरी को भी साथ लिया और छटन के जंगल में जाकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती की।

ट्रक चालक ने भी की हैवानियत :

पीड़िता के साथ दरिंदगी के बाद आरोपियों ने मामले को न बताने को लेकर जान से मारने की धमकी दी, हालांकि पीड़िता ने मामले को घर पर न बताने की बात कही और उनके चंगुल से अपने को किसी तरह बचाने में कामयाब हो पायी। खबर है कि पीड़िता घर पहुंचने किसी ट्रक में बैठी तो ट्रक वाला सीधे कटनी जाने लगा और कटनी टोल नाके के बीच उसने भी उसके साथ जबरदस्ती की, बाद में कटनी से वापस दूसरे ट्रक में बैठी, तो उस ट्रक चालक ने भी उसके साथ हैवानियत की। किसी तरह नाबालिग पैतृक गांव पहुंची, जहाँ पूरी आपबीती बड़े पिताजी को बताई, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची।

अपहरण कर दुराचार :

सूत्रों की मानें तो 4 जनवरी को भी आरोपियों ने पीड़िता का अपहरण किया था और उसके साथ जबरदस्ती की गयी थी, बाद में फिर 11 जनवरी को उसे बहला-फुसलाकर बुलाया गया और उसके साथ दुराचार किया। पुलिस ने इन दोनों मामलों में आधे दर्जन से अधिक आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किया है। ट्रक चालक रोहित यादव एवं मुख्य आरोपी पारस सोनी का जीजा ईतेंद्र सिंह फरार है, पुलिस जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जानकारी मिलने के बाद आरोपियों को गिरफ्तारी में जुट गई, वहीं नाबालिग को चिकित्सकीय सुविधा दी जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co