प्रेमिका का शव बोरे में बंद कर बाइक पर ले गया था युवक, वीडियो वायरल
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रेमिका की हत्या करने वाले सिरफिरा प्रेमी अब हवालात में खुद को कोस-कोसकर रो रहा है। मंगलवार को उसका प्रेमिका के शव को बोरे में भरकर बाइक पर लादकर ठिकाने लगाने ले जाने का फुटेज खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अकेला ही बाइक पर बोरा लेकर निकलता दिख रहा है। पुलिस ने उससे बाइक भी जब्त कर ली है। यह फुटेज 8 फरवरी की रात का है। बोरे में प्रेमिका का शव बंद है। यही कहानी उसने पुलिस को हत्या कुबूल करने के साथ सुनाई थी। यह फुटेज उसकी सुनाई कहानी को कोर्ट में साबित करने के लिए अहम साबित होगा।
रवि पारधी, नीलम को बहुत चाहता था। जब उसने शादी से मना किया तो उसने शक में हत्या कर दी, लेकिन अब वह हवालात में पछता रहा है कि उसने जल्दबाजी क्यों कर दी। वह दिन और रात को भी कई बार रोता हुआ दिखाई दिया है। यहां बता दें कि 20 फरवरी दोपहर झांसी रोड में साइंस कॉलेज के पीछे सेप्टिक टैंक में एक कंकाल के रूप में शव मिला था। घटनास्थल से मिले बिछिया, तौड़िया और सलवार शूट के कपड़े से शव की शिनाख्त जहांगीर कटरा निवासी 29 वर्षीय नीलम शाक्य पुत्री नीरज शाक्य के रूप में हुई थी। पता लगा कि वह 8 फरवरी से लापता थी। ग्वालियर थाना में गुमशुदगी भी दर्ज थी। उसकी मां यशोदा और प्रेमी रवि पारधी निवासी ललितपुर कॉलोनी ने गुमशुदगी कराई थी। इस मामले का दो दिन में पुलिस ने खुलासा किया है। प्रेमी रवि पारधी तो उसे जगह-जगह तलाशने का ढोंग कर रहा था वही उसका हत्यारा निकला है। नीलम को दो साल पहले पति से तलाक होने के बाद रवि पारधी से प्यार हो गया था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। पर कुछ दिन पहले नीलम के शादी से मना करने के बाद रवि को शक हुआ कि उसका किसी और से चक्कर है। इसी शक में उसने उसकी गला दबाकर हत्या की थी। बाद में शव को सांइस कॉलेज के पास सेप्टिक टैंक में जलाकर फेंका था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।