गुना: प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षक ने ऑफिस में खाया जहर, हुई मौत

गुना, मध्यप्रदेश। राज्य में आपराधिक गतिविधियों के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के गुना का, गुना में शिक्षक ने ऑफिस में खाया जहर, मौत।
गुना: प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षक ने ऑफिस में खाया जहर
गुना: प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षक ने ऑफिस में खाया जहरSocial Media

गुना, मध्यप्रदेश। राज्य में आपराधिक गतिविधियों के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन इन मामलों में इजाफा देखा जा रहा है, इन दिनों हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के गुना का, मिली जानकारी के मुताबिक गुना में जनशिक्षक ने ऑफिस में खाया जहर।

शिक्षक ने BEO ऑफिस में खाया जहर :

बता दें कि ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर गुना और महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के जनशिक्षक की कथित प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षक ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने ऑफिस में जहर खा लिया। आधे घंटे बाद डायल 100 बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया।

पहले 16 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया :

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले तो बीआरसी एसएस सोलंकी से परेशान होकर 16 जनशिक्षक ने सामूहिक इस्तीफा दिया, इसके करीब आधे घंटे बाद महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि जनशिक्षा केंद्र के जनशिक्षक चंद्रमौलेश्वर श्रीवास्तव ने बीईओ ऑफिस में जहर खा लिया।

बताते चलें कि जहर खाने वाले शिक्षक ने करीब 7 दिन पहले ही कलेक्टर को पत्र लिखकर हालत बयां कर दी थी। जहर खाने वाले चंद्रमोलेश्वर ने पत्र में लिखा था कि उन्होंने फरवरी में MLB के जनशिक्षक का पद ग्रहण किया, तब से अब तक उनको सिर्फ उनके कक्ष की चाबी ही दी गई है, सरकारी कागजात व अन्य रिकॉर्ड नहीं सौंपा गया। इसकी शिकायत बीआरसी और डीपीसी कार्यालय में की, वहां सुनवाई न होने पर कलेक्टर को पत्र लिखा। पत्र के मुताबिक बीआरसी और एमएलबी के एक अन्य जनशिक्षक की आपसी मिलीभगत के चलते उन्हें अपमानित किया जाता रहा।

इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए, जांच अधिकारी BEO एसएन जाटव को बनाया गया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही सही बात सामने आ पाएगी। आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- बेटे के बर्थडे पर दंपती ने जहर खाया, दोनों की हालत गंभीर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co