ग्वालियर : पढ़ाई के लिए पिता ने बेटे की डांट लगाई तो किले से कूदकर दी जान
हाइलाइट्स
पिता को बेटे को डांटना पड़ा भारी
पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच की शुरू
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। पढ़ाई के लिए जब पिता ने बेटे को फटकार लगाई तो छात्र ने किले से छलांग लगा दी। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित किले पर आज (बुधवार) सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि छात्र का शव बीच में अटक गया है, जिसके चलते दमकल अमले को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे दमकल अमले ने छात्र को ऊपर खींचा तो उसकी शिनाख्त शाहिल राठौर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हजीरा थाना क्षेत्र के मेजर कॉलोनी गदाईपुरा निवासी शाहिल राठौर (18) बारहवीं कक्षा का छात्र है। आज सुबह वह देर तक सोता रहा तो उसके पिता ने बोर्ड परीक्षा होने पर उसे फटकार लगा दी। पिता की फटकार के बाद शाहिल कपड़े पहनकर घर से बिना बताए निकल गया। छात्र के निकलने का पता चलते ही परिजनों ने तलाश शुरू की।
सुसाइड प्वाइंट से कूदा :
घर से निकलने के बाद शाहिल किले पर पहुंचा और सुसाइड प्वाइंट पर पहुंचकर छलांग लगा दी। छात्र द्वारा छलांग लगाते देखकर वहां मौजूद लोगों ने उसे छलांग लगाने से रोकने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और छलांग लगा दी। ऊपर से गिरा छात्र पेड़ में उलझ गया और वह बीच में अटक गया। इसी बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव बीच में अटका देखकर दमकल अमले को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल अमला मौके पर पहुंचा और शव ऊपर खींचा।
भाई ने की शिनाख्त :
पुलिस अभी मृतक की शिनाख्ती के प्रयास कर रही थी कि तभी मृतक को तलाशता हुआ उसका बड़ा भाई विनोद राठौर मौके पर पहुंच गया और शाहिल की शिनाख्त की। विनोद ने बताया कि वह तीन भाई हैं और उसके तथा शाहिल के अलावा सबसे छोटा भाई कोमल है। साथ ही बताया कि पिता ने पढ़ाई के लिए उसे फटकार दिया था, जिससे उसने जान दी है।
शव को पीएम हाउस भेजा :
एक युवक ने किले से कूदकर जान दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से शव को निगरानी में लेकर पीएम हाउस भेज दिया है।
नागेन्द्र सिंह, सीएसपी ग्वालियर
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।