क्राइम ब्रांच ने दो तस्कर को 10 लाख की स्मैक सहित किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने दो तस्कर को 10 लाख की स्मैक सहित किया गिरफ्तारSyed Dabeer Hussain - RE

Gwalior : क्राइम ब्रांच ने दो तस्कर को 10 लाख की स्मैक सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : शनिवार को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी कीमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। पुलिस द्वारा जिस तरह से कुछ दिन छोड़कर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करना बताया जा रहा है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि जिले में लम्बे समय से मादक पदार्थ जमकर आ रहा है और उस पर रोक के प्रभावी कदम नहीं उठाएं गए। एसपी अमित सांघी के सक्रियता एवं निर्देशो का असर है कि अब मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले पुलिस की नजर में आने लगे है। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी कीमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है तथा ड्रग माफियाओं पर त्वरित कार्यवाही हेतु ग्वालियर पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर 7587613724 पर आम लोगों से लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक बुलेट मोटर साइकल पर अवैध मादक पदार्थ बेंचने की फिराक में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 भिण्ड रोड पर खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम/अपराध) सतेन्द्र सिंह तोमर को क्राईम ब्रांच की एंटी ड्रग टीम को तत्काल अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाश को पकडऩे के लिये मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेश तोमर एवं विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर निरीक्षक दामोदर गुप्ता द्वारा मुखबिर के बताये स्थान केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4, भिण्ड रोड के पास क्राईम ब्रांच की एक टीम उनि नितिन छिल्लर के नेतृत्व में भेजी गई। जब क्राईम ब्रांच की टीम केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 के पास पहुंची तो मुखबिर के बताये अनुसार दो व्यक्ति एक बुलेट मोटर सायकिल लिये खड़े दिखाई दिये। क्राईम ब्रांच की टीम ने उक्त दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की तो उन्होने पुलिस फोर्स को देखकर भागने का प्रयास किया, जिन्हे पुलिस जवानो ने दौड़ लगाकर धर दबोचा। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से पॉलीथिन में 50-50 ग्राम स्मैक कुल 100 ग्राम रखी हुई मिली, जिसे विधिवत जप्त किया गया। जप्त की गई स्मैक की अनुमानित कीमती 10 लाख रुपए बताई गई है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्घ किया जाकर उससे स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com