अल्ट्राटेक की बोरियों में भरी जा रही थी नकली सीमेंट
अल्ट्राटेक की बोरियों में भरी जा रही थी नकली सीमेंटसांकेतिक चित्र

Gwalior : अल्ट्राटेक की बोरियों में भरी जा रही थी नकली सीमेंट, पुलिस ने किया पर्दाफाश

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कई अन्य कंपनियों की बोरियों में भी भरी जा रही थी सीमेंट। 200 बोरी नकली सीमेंट के साथ दो आरोपियों को पकड़ा।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। अल्ट्राटेक सीमेंट की खाली बोरियों में नकली सीमेंट भरा जा रहा था। इतना ही नहीं आरोपी कुछ अन्य कंपनियों की बोरियों में भी सीमेंट भर रहे थे। इस मामले का पर्दाफाश सोमवार को मुरार थाना व क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में किया गया। पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में करीब 200 बोरी नकली सीमेंट बरामद हुई। साथ ही इस कारोबार में लिप्त आरोपियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है।

मुरार थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पद्मपुर खेरिया में स्थित पुराने क्रेशर के पास एक गोदाम में अलग-अलग कंपनियों की नकली सीमेंट बनाकर स्थानीय बाजार में सप्लाई की जा रही है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना मुरार की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पुराने क्रेशर के पास एक गोदाम में जब पुलिस पहुंची तो वहां पर चारों तरफ सीमेंन्ट की बोरियां रखी हुई थी। मजदूर अल्ट्राटेक सीमेंट की खाली बोरियों में खुली हुई सीमेंट भर रहे थे। पास ही में छानने के लिए छलना, फावड़ा, ढोंगा, चुंगा तथा खाली व भरी हुई सीमेंट की बोरियां पड़ी थी। पुलिस टीम द्वारा मजदूरों से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह तो दिहाड़ी पर काम करने आते हैं, आप मैनेजर से बात कर लो। गोदाम में पुलिस टीम द्वारा मैनेजर की तलाश की गई तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया और पूछने पर उसे अपने आप को सीमेंट गोदाम का मैनेजर बताया। पुलिस टीम द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के प्रतिनिधि को मौके पर बुलाकर सीमेंट का भौतिक सत्यापन कराया तो उसने सीमेंट नकली होना बताया। पुलिस टीम द्वारा एक और सूचना पर पद्मपुर खोरिया पुलिया के पास एक मकान में जाकर देखा तो वहां पर भी अल्ट्राटेक सीमेंट लिखी खाली बोरी रखी मिली, जिनमें मजदूर खुली हुई सीमेंट भर रहे थे। वहां उपस्थित एक व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपने आप को मालिक बताया। पुलिस द्वारा दोनों स्थान से खुली सीमेंट भरने के औजार व खाली अल्ट्राटेक सीमेंट लिखी बोरियों को जप्त किया जाकर इनके संचालकों व नकली सीमेंट बैचने वाले स्थानीय दुकानदारों की तलाश की तलाश की जा रही है। उक्त दोनों स्थानों पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिखी खाली बोरियों में खुली हुई सीमेंट भरी जा रही थी। पकड़े गये दोनों लोगों से सीमेंट के संबंध में पूछने पर उन्होने बताया कि ब्रॉडेड कंपनी के खाली बोरों में खुली हुई सीमेंट भरकर स्थानीय बाजार में सस्ते दामों पर खपाया जाता है। थाना मुरार पुलिस ने कंपनी के प्रतिनिधि की रिपोर्ट पर दो मालिको सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बरामद मशरुकका :

7 छलनी, 7 चुंगा, 5 ढोगा, 2 फावड़ा, 118 अल्ट्राटेक सीमेंट लिखी खाली बोरी तथा 172 सीमेंट की भरी बोरी, 1-1 जेके सुपर सीमेंट तथा अल्ट्राटेक की भरी हुई खराब बोरी, एक लोडिंग ऑटो, एक बिना नम्बर की तीन पहिया वाहन आपे को मौके से जब्त किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com