Gwalior : एमआईटीएस कॉलेज के प्रोफेसर के घर लूट, नकदी और सोना ले गए

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : दो हथियारबंद बदमाश एमआईटीएस कालेज के प्रोफेसर शिशिर दीक्षित के घर में घुसे और 60 हजार नकदी और ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
एमआईटीएस कॉलेज के प्रोफेसर के घर लूट
एमआईटीएस कॉलेज के प्रोफेसर के घर लूटRaj Express

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। दो हथियारबंद बदमाश एमआईटीएस कालेज के प्रोफेसर शिशिर दीक्षित के घर में घुसे और 60 हजार नकदी और ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी अब घर के सीसीटीवी कैमरों के अलावा अन्य कैमरों को भी खंगालने में जुटे हुए हैं। जिससे बदमाश किस तरफ भागे थे, इसका सुराग मिल सके। साथ ही यदि बदमाशों में से किसी का चेहरा बेनकाब हुआ हो तो पहचान की जा सके। हालांकि किसी भी बदमाश का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है।

गोला का मंदिर निवासी शिशिर दीक्षित के घर सोमवार दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच में एक नकाबपोश सबसे पहले घर की बाउंड्री के पास पहुंचा। कुछ देर बाद वह चला गया और पांच लोग दो बाइक पर सवार होकर घर के बाहर पहुंचे। सभी के मुंह बंधे हुए थे। इनमें से दो लोगों ने घर के बाहर से आवाज लगाई तो प्रोफेसर दीक्षित की पत्नी श्वेता बाहर निकलकर आईं। युवकों ने कहा कि उनको प्रोफेसर दीक्षित ने भेजा है तो महिला ने कहा कि पहले वह पति से फोन पर बात करेंगी, तभी वह अंदर आ सकेंगे। उधर जैसे ही महिला अंदर की तरफ गईं, पीछे से दो बदमाश बाउंड्री का गेट खोलकर अंदर मकान में दाखिल हो गए। महिला ने रोका तो बदमाश ने कट्टा अड़ा दिया । महिला की चीख सुनकर उनकी बेटी शिवांगी भी बाहर आ गई। बदमाशों ने मां बेटी को कट्टा दिखाते हुए कहा कि ज्यादा स्मार्ट मत बनना वर्ना खोपड़ी खोल देंगे। इसके बाद हथियार के दम पर मां बेटी को अंदर ले जाने लगे, जब बेटी ने विरोध किया तो उससे अभद्रता करने लगे। अंदर जाने के बाद बदमाशों ने महिला के हाथ-पैर प्रेस की रस्सी से बांध दिए, फिर बेटी को हथियार दिखाते हुए अलमारी के पास ले गए। परिजन के मुताबिक यहां अलमारी का ड्राज तोड़कर बदमाश डायमंड का सेट, सोने के 8 हार, 8 किलो चांदी और करीब 60 हजार रुपए नकद ले गए हैं।

लॉकर में जमा करने रखे थे गहने :

प्रोफेसर शिशिर दीक्षित का पहले एसबीआइ बैंक में लॉकर था। कुछ समय पहले ही उन्होंने लॉकर बंद करा दिया था और जेवरात लॉकर घर में रखे थे। दूसरे बैंक का लॉकर उन्होंने ले लिया था और गहने उसमें रखने जाने वाले थे। लॉकर में गहने रखने से पहले ही बदमाशों ने बाजी मार दी।

बाहर खड़े होकर कर रह थे निगरानी :

पुलिस ने जब घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें पांच बदमाश आते दिखाई दिए। दो बदमाश अंदर दाखिल हुए, जबकि बाकी तीन बाहर ही खड़े रहे। वह अपने साथियों को अलर्ट करने खड़े हुए थे कि घर के अंदर कोई प्रवेश करे तो वह अपने साथियों को सूचित कर दें।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस :

दोपहर में वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। पुलिस अब हर गली-चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है कि बदमाशों से जुड़े कुछ साक्ष्य हासिल हो जाए। हालांकि बदमाशम अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

हमें सब पता है घर पर कितना माल है :

प्रोफेसर की पत्नी ने जब बदमाशों से कहा कि अलमारी की चाबी का नहीं पता तो बदमाशों ने धमकाते हुए कहा कि हम टिंकू तोमर के आदमी हैं। भेजने वाले ने सब कुछ बताया है कि कितना माल घर में रखा है। घटना के समय श्वेता की माताजी डॉ.कनकलता दीक्षित भी कमरे में मौजूद थी।

हम ठाकुर हैं महिलाओं की इज्जत करना जानते हैं :

डकैती करने घुसे बदमाशों ने जब अभद्र शब्दों का प्रयोग किया तो प्रोफेसर की पत्नी श्वेता और बेटी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जो सामान ले जाना है, ले जाओ, लेकिन अभद्रता न करें। इस पर बदमाशों ने कहा कि हम ठाकुर हैं, बहन बेटीयों की इज्जत करते हैं। तुम तो केवल जेवर और नकदी कहां रखी है ये बता दो। इसके बाद दोनों बदमाशों ने महिला और बेटी के पैर भी छुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com