ग्वालियर: सराफा बाजार में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर बदमाशों को दबोचा

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट के बीच आज सुबह ग्वालियर शहर में बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने आंसू गैस का उपयोग कर बदमाशों को पकड़ा।
पुलिस ने बदमाशों को दबोचा
पुलिस ने बदमाशों को दबोचाSocial Media
Submitted By:
Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ इस बीच प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसते हुए पुलिस द्वारा नियमित कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि आज ग्वालियर शहर में बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़।

पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा :

मिली जानकारी के मुताबिक झांसी से लूट करके भागे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, बता दें कि आज यानि गुरुवार सुबह बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान भारी संख्या में लोेग एकत्रित हो गए। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आंसू गैस का उपयोग किया, पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।

आपको बताते चलें कि मिली जानकारी के मुताबिक सराफा बाजार स्थित जमनाबाई की मार्केट के पीछे तीन बदमाश छिपे हुए थे, झांसी के बदमाशों का पीछा करते हुए यूपी पुलिस यहां पहुंची थी, ग्वालियर पुलिस की मदद से मकान की घेराबंदी की गई और पुलिस ने आंसू गैस छोड़ गोलू शर्मा और सद्दाम, कालू बदमाश को सरेंडर कर दिया। पुलिस को बदमाशों के छिपने की जगह से तीन कट्टे व भारी संख्या में कारतूस मिले हैं। पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर लिया है।

एसपी ने बताया-

एसपी ने बताया कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पिछले 20 दिन से यहां ठहरे हुए थे, पकड़े गए बदमाशों में सद्दाम, कालू, गोलू बदमाशों से पुलिस अब पूछताछ कर रही है कि वे ग्वालियर में किस वजह से आए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co