बाइक पर लिफ्ट के बहाने महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस बीच ही जिले के झांसी रोड थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां एक महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म का शिकार बनाया गया।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला ग्वालियर जिले से सामने आया है जहां विक्की फैक्ट्री झांसी रोड क्षेत्र में बीती रविवार रात बाइक पर लिफ्ट के बहाने महिला को ले जाते हुए आरोपी ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। वहीं सोमवार सुबह महिला को धमकाकर उसके घर के पास छोड़ गया। बताते चलें कि, महिला अपनी ननद को अस्पताल से देखने के बाद घर लौट रही थी उसकी दौरान उसे एक युवक मिल गया। मामले में महिला को आरोपी सहित उसके दोस्तों ने धमकाया भी है।
महिला की शिकायत पर मामला किया दर्ज
इस संबंध में, मामले में महिला ने घटना की शिकायत झांसी रोड थाना पहुंचकर दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म और उसकी मदद करने वाले 3 दोस्तों पर धमकाने का मामला दर्ज किया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।