ग्वालियर: रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, टीआई घायल

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट के बीच आज पुलिस ने चंबल से रेत लेकर आने वालों पर कार्रवाई की है, इस बीच चंबल से रेत ला रहे माफियाओं ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया है।
रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला
रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमलाSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया हैं, बताते चलें कि यह घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर की है, आज पुलिस ने चंबल से रेत लेकर आने वालों पर कार्रवाई की है, कार्रवाई के दौरान रेत का अवैध परिवहन कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक :

बताते चलें कि मध्यप्रदेश के दतिया के बाद अब शुक्रवार यानि आज सुबह ग्वालियर में रेत माफिया को पकड़ने के लिए घात लगाए बैठी पुलिस टीम पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक रेत माफियाओं की तरफ से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के कारण घेराबंदी किए बैठी पुलिस टीम में भगदड़ मच गई, इस बीच रेत माफियाओं ने टीआई को पीटा और ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया, तभी टीआई ने नाले में कूदकर जान बचाई, रेत माफिया के हमले के बाद टीआई सुधीर सिंह अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस ने पकड़ी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 6 गिरफ्तार :

बता दें कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों को पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग व पथराव किया, इस बीच पुलिस ने घेराबंदी की तो रेत चोर गाड़ियों को खेतों में दौड़ाकर भागे, लेकिन पुलिस ने रेत से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ ली। इसके अलावा माफिया के 6 गुर्गे, दो कट्‌टे व काफी मात्रा में कारतूस भी पकड़े गए हैं।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में बेखौफ है रेत माफिया, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो दिन में दो बार कर रेत माफिया पुलिस पर हमला कर चुके हैं, पहले हमले में एक जवान और दूसरे में एक टीआई रेत माफिया का शिकार बने, बताते चलें कि एक दिन पहले दतिया में पुलिस जवान को रेत माफिया द्वारा गोली मारने की घटना के बाद पुलिस अमित ने शहर के हाईवे पर रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co