जहरीली शराब बेच रहे बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस पर पथराव, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में आपराधिक गतिविधियों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, इस बीच हमले की एक और घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर की है।
ग्वालियर: पुलिस हिरासत में आरोपी
ग्वालियर: पुलिस हिरासत में आरोपीSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में आपराधिक गतिविधियों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, इस बीच लगातार हमले करने की खबर सामने आ रही हैं, बता दें कि अब हमले की एक और घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर की है, मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर जिले में लॉकडाउन के बीच भी बदमाश घर से जहरीली शराब बेच रहे हैं, इसकी सूचना मिलने के बाद जब पुलिस शराब पकड़ने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया।

जानिए पूरी खबर :

मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है, मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर जिले के थाटीपुर थाना में रविवार रात सूचना मिली थी कि भीम नगर में दो तस्कर लॉकडाउन के बीच घर से अवैध शराब बेच रहे हैं, सूचना पर कई पुलिस कर्मियों को आरोपियों को पकड़ने भेजा गया, इस बीच जहरीली शराब बेच रहे बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया, वही इस बीच पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है।

बाइक स्टार्ट नहीं होने पर फंसा आरोपी :

मिली जानकारी के मुताबिक पथराव होते देखकर पुलिस को वहां छिपना पड़ा और अतिरिक्त बल की मांग की, सूचना पर थाने से अन्य पुलिसकर्मियों को भेजा गया, इस बीच एक आरोपी गाड़ी स्टार्ट नहीं होने पर वहीं फंस गया, इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर एक शराब तस्कर को पकड़ा है। बता दें कि आरोपी के पास से नौ लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है, जबकि एक आरोपी भाग गया है।

लॉकडाउन में अवैध रूप से शराब बेचे जाने का पता लगा था, जिस पर टीम ने कार्रवाई की है।

इस मामले में सीएसपी ने बताया-

आपको बताते चले कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में जहरीली शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत हो गई, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था, जिसके बाद से ही जिले में जहरीला अथवा नशीला पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- ग्वालियर में शराब पीने से मरने वालों की संख्या तीन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co