ग्वालियर : विजया नगर में सिरफिरे बदमाशों ने तोड़े कारों के शीशे
हाइलाइट्स :
गाड़ियों की तोड़फोड़ करने वालों का नहीं लगा सुराग
प्रभावित लोगों ने घटना की शिकायत पुलिस से की
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार विजया नगर में कुछ सिरफिरे बदमाशों ने बीती रात संस्कार गार्डन के पास कुछ कारों के शीशे तोड़ दिए और भाग गए। प्रभावित लोगों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है लेकिन तोडफ़ोड़ करने वालों का कोई सुराग नहीं है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया है कि विजया नगर में रहने वाले धर्मेन्द्र गुप्ता की क्रेटा एमपी07 सीजी 1570, यहीं रहने वाले अग्रवाल की स्कॉरपियो एमपी07 सीडी 3633 एवं एक अन्य गाड़ी को बीती रात कतिपय बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और उनके शीशे तोड़ दिए। यह घटना संस्कार गार्डन के पिछले हिस्से की है। बताया गया है कि यहां रात में असामाजिक तत्व एकत्रित होते हैं और शराब पीकर अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते हैं। समझा जाता है कि इन्हीं लोगों ने तोडफ़ोड़ की है। पुलिस ऐसे सिरफिरे बदमाशों की पतारसी कर रही है। इस घटना से कॉलोनी के लोग दहशत में हैं।
पहले भी हुई हैं इस प्रकार की वारदातें :
कार के शीशे तोडऩे की कई वारदातें पहले भी हो चुकी है। लेकिन हर वारदात में पुलिस के हाथ खाली है। उधर एक ही रात मे दो घरों के बाहर खड़ी गाडिय़ों के शीशे तोडऩे की घटना से चार पहिया वाहन मालिकों में भय व्याप्त है।
शिकायत मिलते ही करेंगे कार्रवाई :
झांसी रोड थाना पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि वाहनों के मालिक शिकायत दर्ज कराते हैं, तो वाहनों की तोड़फोड़ करने वालों को पकड़ा जाएगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।