ग्वालियर : पत्नी अस्पताल गई, पति भाग गया 2 लाख के जेवर लेकर
हाइलाइट्स
महिला ने पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए रखे थे पैसे
शिकायत पर देहज प्रताडऩा, धोखाधड़ी का किया मामला दर्ज
घटना महाराजपुरा के शीतल नगर की
ग्वालियर, मध्यप्रदेश । महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला अपना इलाज कराने अस्पताल गई इधर पति ने घर की अलमारी में रखे 2 लाख रुपए से ज्यादा के जेवर लेकर भाग गया। महिला ने गुरुवार रात महाराजपुरा थाना में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने जांच के बाद दहेज प्रताडऩा, धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
महाराजपुरा के शीतल नगर निवासी मधु जादौन की शादी भिंड के सायना गांव निवानी पवन सिंह जादौन के साथ 1998 में हुई थी। कुछ सालों तक दोनों बड़े ही आराम से रहे, लेकिन उसके बाद झगड़े शुरू हो गए। वर्ष 2004 से मधु अपने मायके में आकर शीतल नगर में रहने लगीं। उनके दो बेटे व एक बेटी है। दोनों के बीच सुलह होने के बाद पति का अक्सर आना-जाना रहता था। 21 दिसंबर को वह अपनी पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल जा रही तो तो अलमारी की चाबी पति को दे गई। जब वह लौटकर आई तो देखा कि पति घर पर नहीं है और लॉकर से गहने भी गायब हैं। बच्चों ने बताया कि पापा ने अलमारी खोली थी। फोन करने पर पवन ने बताया कि वह अपने घर सायना में है। जेवर की बात हुई तो पहले तो गहने लौटाने की कहता रहा, लेकिन बाद में वह देने से मुकर गया तो मधु पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।