अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह गिरफ्तारसांकेतिक चित्र

गाड़ी चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर कार चुराने वाला अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार

होशंगाबाद : बस स्टेंड पर कुछ समय पहले चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर, कार चुराकर फरार हुआ अंतर्राज्यीय चोरों के गिरोह को कोतवाली पुलिस ने एसपी डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में पकड़ा है।

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। बस स्टेंड पर कुछ समय पहले चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर, कार चुराकर फरार हुआ अंतर्राज्यीय चोरों के गिरोह को कोतवाली पुलिस ने एसपी डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में पकड़ा है। आरोपियों ने चालक को बेहोश कर कार चुराई और उसे वह प्रयागराज ले गए। जहां उसे बेच दिया। पकड़ाए आरोपी शातिर चोर हैं। उन्होंने होशंगाबाद के अलावा मुंबई, नागपुर, गोटेगांव और दमोह में वारदात को इसी तर्ज पर अंजाम दिया है। इन शहरों की पुलिस भी आरोपियों की तलाश में यहां-वहां हाथ मार रही है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि एसपी गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन एवं एएसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी मंजू चौहान के निर्देशन में अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह के सरगना मो. सलीम पिता मोहम्मद फारुक एवं जुल्फिकार उर्फ जुल्फी पिता हबीब सेफ़ी को हिरासत में लिया गया और कार जब्त की गई है।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम :

सलीम और जुल्फी ने पुलिस को बताया भोपाल रेलवे स्टेशन के बाहर 12 अगस्त को भोपाल बजरिया निवासी अय्युब उर्फ कय्युम बेग कार लेकर खड़ा था। जुल्फी उसके पास गया और बोला हम दिल्ली से जनशताब्दी ट्रेन से आए है और होशंगाबाद चलना है। दो दिन का काम है। जिसपर अय्युब राजी हो गया। हम देर शाम होशंगाबाद पहुंचे और एक होटल में रात गुजारी। अय्यूब को भरोसे में लिया। 13 अगस्त की सुबह अय्यूब को चाय पिलाने के लिए बस स्टैंड की चौकसे होटल पर ले गए। वहां चाय ली और मौका पाकर चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। अय्यूब ने चाय पी ली। इसके बाद हम उसके साथ कार में बैठे और कुछ दूरी पर उसे बेहोशी आ गई। कार रोककर उसे उतारा और कार लेकर प्रयागराज चले गए। वहां रियाज नाम के व्यक्ति को कार बेच दी। कोतवाली टीआई श्री चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों की निशान देही पर रियाज को आजाद नगर थाना करैली प्रयागराज उत्तरप्रदेश से हिरासत में लेकर कार जब्त की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co