Burhanpur में बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया हमला
Burhanpur में बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया हमलाSyed Dabeer Hussain - RE

Burhanpur में बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार बदमाश बेखौफ हो रहे हैं, अब बुरहानपुर में बदमाशों ने पुलिस टीम पर तीर, गोफन, पत्थरों से हमला कर दिया।

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार बदमाश बेखौफ हो रहे हैं, सुरक्षा को लेकर पहुंचने वाली पुलिस पर बदमाश उल्टा हमला करने के मामले सामने आ रहे हैं। अब ऐसी ही एक और खबर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक बुरहानपुर में बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का

यह मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से सामने आया है, बता दें कि बुरहानपुर नेपानगर वन परिक्षेत्र के चिड़ियापानी गांव में बदमाशों ने तीर, गोफन, पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में बुरहानपुर साइबर सेल प्रभारी एपी सिंह सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

डकैती के आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही टीम पर किया हमला :

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम डकैती के आरोपी और उसके बेटे को गिरफ्तार करके लौट रही थी, इसी दौरान बदमाशों ने टीम पर तीर, गोफन और पत्थरों से हमला करके दोनों को छुड़ा लिया। वही हमले में घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली थी कि चिड़ियापानी में स्थित सरकारी जमीन पर बाहर से आए हुए अतिक्रमणकारी बस गए हैं, यहां डकैती के आरोपी भी रह रहे हैं। पुलिस ने रात में वहां छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया। दोनों को गांव से लेकर निकल रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर बलवा, शासकीय कार्य में बाधा, हत्या करने के प्रयास आदि मामलों में केस दर्ज किया है।

साइबर सेल प्रभारी एपी सिंह ने कहा- हम आरोपियों को लेकर आ रहे थे, उसी दौरान अतिक्रमणकारियों का समूह आ गया और हमला करने लगा। इस क्षेत्र में पहले भी वन विभाग की टीमों पर हमले हो चुके हैं। आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है, बेखौफ घूम रहे बदमाश हर दिन नए वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com