सिंगरौली में एक मां ने अपने 2 बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग- तीनों की हुई मौत
सिंगरौली, मध्यप्रदेश। एमपी से आए दिन कभी हत्या तो कभी आत्महत्या की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच ही मध्यप्रदेश से सिंगरौली जिले से एक बुरी खबर सामने आई है, यहां एक मां ने अपने 2 बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा ली है। तीनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। मां द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम से गांव में शोक का माहौल बन गया है।
मामला सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र का :
ये मामला सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र का है। बरगवां थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने दुधमुंहे दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। घर के समीप बने कुएं में से तीनों का शव निकाल लिया गया है, जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद को घटना के पीछे की वजह बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ओडगड़ी निवासी पार्वती पनिका पति रामदरश पनिका अपने दो बच्चों के साथ गुरुवार की सुबह से ही गायब थी। परिजन लगातार महिला और बच्चों की तलाश कर रहे थे, लेकिन उनका पता नहीं चल रहा था। बाद में देर शाम घर के समीप स्थित कुएं में लाश देखे जाने के बाद स्वजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है।
मध्यप्रदेश से लगातार सामने आ रही ऐसी सनसनीखेज घटनाएं-
आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश से हर रोज किसी न किसी क्षेत्र से सनसनीखेज घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते दिनों ही नर्मदापुरम में पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ नर्मदा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की, इस घटना में बच्चों की मौत हो गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।