इंदौर : सिलाई मशीनों के नाम पर लाखों की ठगी

इंदौर, मध्यप्रदेश : कपड़ों का कारोबार करने वाली कंपनी की संचालिका के साथ उसके ही कर्मचारी युवक ने सिलाई मशीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर दी।
सिलाई मशीनों के नाम पर लाखों की ठगी
सिलाई मशीनों के नाम पर लाखों की ठगीसांकेतिक चित्र

इंदौर, मध्यप्रदेश। कपड़ों का कारोबार करने वाली कंपनी की संचालिका के साथ उसके ही कर्मचारी युवक ने सिलाई मशीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर दी। इसमें आरोपी की पत्नी ने भी साथ दिया। संचालिका ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्त में ले लिया।

मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है। टीआई पवन सिंघल के मुताबिक फरियादी पूजा पति पुनित जैन निवासी तिरुपति आपार्टमेंट ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका हंस इंडिया कंपनी के नाम से कपड़ों का व्यवसाय है। इस कंपनी में वसंत नटराजन पिता नरसिंह निवासी छोटा बांगड़दा पूरा काम काज देखता था। कंपनी में कपड़ों की सिलाई लाने के लिए उससे कहा गया तो उसने मेघनम कंपनी का कोटेशन दिया और उसके बाद मशीन लाने के नाम पर रुपए लिए। एक लाख रुपए 2019 में एनएफटी किए गए थे। पूजा ने बताया कि बंसत वर्ष 2016 से कंपनी के साथ जुड़ा है। पांच वर्षों में उसने अलग-अलग तरीके से करीब 40 लाख की धोखाधड़ी की है। हांलाकि पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में एक लाख रुपए ही बताए गए है। पूजा कहना है कि अन्य रुपए उसने नगद लिए थे।

पत्नी से करा दी बात :

फरियादी के मुताबिक जब कई दिनों तक मशीनें नहीं मिली तो बसंत को बार-बार टोकने पर उसने कहा कि आप कंपनी में बात करलो। जब उसके द्वारा दिए गए नंबर पर बात की तो उधर से कंपनी की अधिकारी बन कर बात करने वाली महिला की अवाज जानी-पहचान लगी। जब उसके नंबर को सर्च किया तो पता चला कि आवाज बसंत ने पत्नी मेघा की है, जिसने मेघनम कंपनी का अधिकारी बनकर बात की थी।

पूजा ने बताया कि जब सिलाई मशीन बनाने वाली कंपनी मेघनम से संपर्क किया तो पता चला कि हमने कोई कोटेशन नहीं दिया है। वहीं आप जिस लागों और मोनो की बात कर रहे हैं वह तीन साल पहले ही कंपनी बदल चुकी है। इस तरह बसंत ने मेघनम कंपनी का फर्जी लोगो और मोनो बनाकर कोटेशन दिया था। पूजा का कहना है कि बसंत पत्नी मेघा के साथ मिलकर पहले भी एक महिला के साथ धोखाधड़ी कर चुका है जिसकी शिकायत मल्हारगंज थाने में दर्ज हुई थी। दोनों बंटी-बबली की तर्ज पर धोखाधड़ी करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co