इंदौर : दो भाईयों ने दो माह पुराने जीजा को मार डाला

इंदौर, मध्यप्रदेश : शहर में एक बार फिर आनर किलींग का मामला सामने आया है। दो सालों ने मिलकर दो माह पुराने जीजा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
दो भाईयों ने दो माह पुराने जीजा को मार डाला
दो भाईयों ने दो माह पुराने जीजा को मार डालासांकेतिक चित्र

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में एक बार फिर आनर किलींग का मामला सामने आया है। दो सालों ने मिलकर दो माह पुराने जीजा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। ये दोनों देवास से आए जीजा को दुकान दिखाने के बहाने ले गए थे। करीब दो माह पहले मृतक इनकी बहन को भगाकर ले गया था, उससे शादी के बाद पति-पत्नी देवास में रहने लगे थे। बातचीत के बहाने नए जोड़े को देवास से बुलवाया गया था।

मोती तबेला में रहने वाले अब्दुल नईम का चिकन का कारोबार है। उनके साथ ही एक भांजा समीर पिता आरिफ खान भी काम करता था। समीर का नईम के घर पर भी आना जाना था। इसी दौरान नईम की बेटी से समीर की दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में बदल गई और इन दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। शादी के बाद समीर अपनी पत्नी के साथ देवास में ही रहने लगा। नईम की बेटी का इस तरह भागकर शादी करने पर उसके दोनों भाईयों अब्दुल अयाज और वकार का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उन दोनों के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी इस बात से काफी नाराज थे। करीब दो माह बाद नईम ने अपनी बेटी और समीर को बातचीत के बहाने देवास से इंदौर आने का न्यौता दिया। बताते हैं कि समीर अपनी पत्नी के साथ इंदौर में मोती तबेला में नईम के घर पहुंचा। वहां बातचीत के दौरान उसके दोनों साले अब्दुल अयाज और वकार ने समीर के सामने सुझाव रखा कि वह इंदौर में ही आकर दुकान शुरु कर दे। उसको पूरी मदद मिलेगी।

दुकान दिखाने लाए थे हरसिद्धी :

दोनों भाई समीर को दुकान दिखाने के बहाने हरसिद्धी में रायल कैफे के सामने लेकर पहुंचे। वहां पहुंचते ही दुकान दिखाने का बहाना बनाया उसके बाद दो दोनों भाई समीर पर टूट पड़े। करीब एक दर्जन से ज्यादा चाकू के वार करने के बाद समीर लहूलुहान होकर गिर पड़ा तो दोनों भाई वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सीएसपी दिशेष अग्रवाल एवं टीआई सविता चौधरी टीम के साथ स्पाट पर पहुंचे। आसपास पूछताछ की तो कुछ प्रत्यदर्शियों ने बताया कि वारदात अब्दुल अयाज और वकार ने की है। उसके बाद उनकी तलाश शुरु कर दी है।

जल्द ही पकड़े जाएंगे आरोपी :

रावजीबाजार पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। टीआई सविता चौधरी ने बताया कि अब्दुल अयाज और वकार दोनों ही सगेभाई है। उनकी बहन ने घर से भागकर समीर से शादी कर ली थी तभी से ये दोनों समीर को सबक सिखाने की ठान चुके थे। रविवार को समीर को जब बातचीत के लिए बुलवाया गया तो दोनों भाईयों ने मिलकर समीर की बेरहमी से हत्या कर दी। वे फरार हो गए हैं उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिलहाल दोनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, मामले में जांच के दौरान हत्या के लिए किसी षडयंत्र के सबूत मिले तो आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com