इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाईRavi Verma

इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, जनपद पंचायत की उपयंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत की उपयंत्री को रिश्वत लेते पकड़ा है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस बीच अब रिश्वतखोरी का ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत की उपयंत्री को रिश्वत लेते पकड़ा है। उपयंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

जानिए क्या है मामला :

लोकायुक्त ने आज भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर में भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लगातार लोकायुक्त पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत आज फिर एक शासकीय अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा हैl मिली जानकारी के अनुसार ने अशोक शर्मा पिता आनंद शर्मा की शिकायत पर जनपद पंचायत इंदौर की उपयंत्री गीता विजयवर्गीय को 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

उपयंत्री ने नक्शा पास करने के एवज में मांगे थे पांच हजार रुपए

बता दें कि, अशोक शर्मा को ग्राम पंचायत रंगवासा स्थित राजलक्ष्मी पैलेस में लक्ष्मी वर्मा के नाम पर भूखंड पर मकान निर्माण के लिए नक्शा पास करवाना था। इसके लिए उपयंत्री गीता विजयवर्गीय ने पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, इसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर के समक्ष की। जिसके आधार पर रिकॉर्डिंग कराई गई, जिसमें बातचीत के दौरान 4500 मे लेनदेन तय हुआ आज दिनांक 9-11-2021 को ट्रैप दल का गठन किया गया और आरोपी सुश्री गीता विजयवर्गीय को उनके निवास से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया।

बताते चलें कि, सोमवार को इंदौर में को ही इंदौर में कार्रवाई हुई थी। लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग के आपूर्ति अधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा था। मिली जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस के पास राजेन्द्र नगर एबी रोड स्थित आनंद नगर निवासी अमित ने कलेक्टर कार्यालय में स्थित खाद्य विभाग में पदस्थ धर्मेंद्र शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। धर्मेंद्र ने अमित से राशन की दुकान के संचालन के दौरान किसी प्रकार के छापे या अन्य कार्रवाई नहीं करने के ऐवज में हर महीने 15 हजार की रिश्वत की मांग की थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- इंदौर में लोकायुक्त की कार्रवाई, खाद विभाग के आपूर्ति अधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co