Indore में बड़ी कार्रवाई
Indore में बड़ी कार्रवाईSyed Dabeer Hussain - RE

Indore: पिपल्याराव में कब्जा जमाए भू-माफिया पर बड़ी कार्रवाई, सपना बार को भी किया ध्वस्त

इंदौर, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हुई बड़ी कार्रवाई, एंटी भूमाफिया के तहत पिपल्याराव में भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कई मामलों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाईयों का दौर जारी है, बता दें कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, इस बीच ही आज मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है।

भू-माफिया पर बड़ी कार्रवाई :

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में एंटी भूमाफिया के तहत पिपल्याराव स्थित गुटकेश्वर महादेव मंदिर पर कब्जा जमाए भू-माफिया पर बड़ी कार्रवाई की। बता दें कि पिपल्याराव में गणेशधाम नाम की कालोनी अवैध तरीके से बसाई गई है, इसके कालोनाइजर मिथुन, दिनेश और महेश ने न तो नक्शा पास कराया और न ही कोई शासकीय अनुमति ली है और जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से प्लॉट काटकर बेच दिए गए।

बता दें कि प्रदेश में भू-माफियाओं को लेकर छिड़े अभियान के तहत सोमवार सुबह से ही नगर निगम ने भंवरकुआ इलाके के पिपल्याराव में गुटकेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर मिथुन और कुमावत सहित अन्य साझेदारों द्वारा अवैध तरीके से प्लॉट काटकर बेचे जाने के मामले में शिकायत पर कार्रवाई की है, सुबह से 7 निर्माणों को नगर निगम ने तोड़े। इस कार्रवाई में जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है।

सपना बार पर भी चला बुलडोजर

वहीं, मरीमाता चौराहा स्थित सपना बार को भी ध्वस्त कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में सपना बार में कुछ महीने पहले जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी, उसे भी आज तोड़ दिया गया। नगर निगम के अनुसार- सपना बार का मालिक विकास उर्फ कालू पिता गोपाल बरेड़िया निवासी तीन दुर्गा कॉलोनी मरीमाता चौराहा है। यह बार करीब 1150 स्कवेयर फीट पर जी प्लस वन आकार का बना हुआ था। इस मामले में नगर निगम के अपर आयुक्त का कहना है कि सपना बार का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था। इस कारण इसे ढहा दिया गया।

आपको बताते चलें कि, शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश को माफियामुक्त बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, इस बीच प्रशासन और पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी हैं। कल ही मध्यप्रदेश के जबलपुर के गोरखपुर गुप्तेश्वर वार्ड स्थित शराब माफिया के आलीशान मकान पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला था, माफिया विराेधी अभियान के तहत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने दो बुलडोजर की मदद से मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- शराब माफिया के आलीशान मकान पर चला बुलडोजर, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co