Indore: कंपनी के कर्मचारी की हुई मौत के मामले में डायरेक्टर और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर में शुक्रवार को कंपनी के कर्मचारी की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हुई थी, इस मामले की जांच की तो कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजर की सामने आई लापरवाही।
Indore: डायरेक्टर और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज
Indore: डायरेक्टर और मैनेजर के खिलाफ केस दर्जSocial Media

हाइलाइट्स

  • मामला मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के भंवरकुआं इलाके का

  • शुक्रवार को चिप्स बनाने की कंपनी के कर्मचारी की हुई थी मौत

  • जांच में कंपनी के डायरेक्टर-मैनेजर की सामने आई लापरवाही

  • डायरेक्टर और मैनेजर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज

इंदौर, मध्यप्रदेश। जहां लोग कोरोना के संकट से परेशान हैं, वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों से लापरवाही के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, बता दें कि एमपी के इंदौर में शुक्रवार को कंपनी के कर्मचारी की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हुई थी, इस मामले की जांच की तो कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजर की सामने आई लापरवाही।

डायरेक्टर और मैनेजर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक भंवरकुआं इलाके में चिप्स बनाने की कंपनी के कर्मचारी की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई थी मकान के पास ड्रेनेज के सेप्टिक टैंक को टीन की चद्दर से ढक कर रखा था, इसमें गिरने से कर्मचारी हिमांशु (24) की मौत हो गई थी, जांच में कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजर की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद डायरेक्टर और मैनेजर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

कंपनी के बने मकानों में रहता था हिमांशु

बताते चलें कि, कंपनी ने कर्मचारियों के रहने के लिए परिसर में ही मकान बना रखे हैं, हिमांशु भी कंपनी के बने मकानों में रहता था। बता दें कि दो दिन पहले वह मकान (क्वार्टर) से निकलकर कंपनी जा रहा था तो सेप्टिक टैंक के चैंबर में गिर गया था, आसपास गार्ड और अन्य लोगों ने उसे निकाला तो मौत हो चुकी थी।

इस मामले में टीआई संतोष दूधी ने शुरुआती जांच में कंपनी के डायरेक्टर अरविंद और मैनेजर स्वप्निल की लापरवाही सामने आ रही है, डायरेक्टर अरविंद और मैनेजर स्वप्निल को धारा 304-ए का मुलजिम बनाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पहले तो चेंबर खुला ही रखा था, कुछ दिन पहले ही टीन की चद्दर से सेप्टिक टैंक ढककर रखा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com