हाईटेक तरीके से उजागर हुआ एस्कार्ट सर्विस का गंदा धंधा
हाईटेक तरीके से उजागर हुआ एस्कार्ट सर्विस का गंदा धंधासांकेतिक चित्र

Indore : हाईटेक तरीके से उजागर हुआ एस्कार्ट सर्विस का गंदा धंधा

इंदौर, मध्यप्रदेश : क्राइम ब्रांच ने इंटरनेट वेबसाइट के माध्यम से अवैध रूप से एस्कार्ट सर्विस संचालित करने वाले गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। क्राइम ब्रांच ने इंटरनेट वेबसाइट के माध्यम से अवैध रूप से एस्कार्ट सर्विस संचालित करने वाले गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग ने कई वेब साइट बनाई है। वेबसाइट को पाकिस्तान में रखकर, रिमोटली ऑपरेट कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों के कई शहरों की महिलाओं की अश्लील आकर्षक प्रोफाइल बनाने व प्रोस्टीट्यूशन एवं एस्कार्ट सर्विस संबंधित कार्य किया जा रहा था। इस गंदे धंधे के पर्दाफाश होने के बाद टीम अब शहर के अन्य स्थानों पर भी इस तरह के गोरखधंधों का पता लगाने के लिए हाईटेक तरीके से पड़ताल कर रही है।

क्यों हुआ विशेष अभियान का श्री गणेश :

हाल ही में भंवरकुआ इलाके में तीन दिन में इंदिरा काम्प्लेक्स और होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ। उसके बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी ने अवैध रूप से अनैतिक देह व्यापार व यौन कृत्य का कारोबार संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पड़ताल करने के टीम को निर्देश दिए। एडिशनल क्राइम राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में डीसीपी निमिष अग्रवाल एवं एडिशनल डीसीपी गुरू प्रसाद पाराशर व एसीपी ,सायबर) निमेष देशमुख द्वारा शहर मे अवैध रूप से इंटरनेट के माध्यम से एस्कॉर्ट सर्विस एवं अनैतिक देह व्यापार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम के साथ ही विशेष इनफारमर्स की टीम को सक्रिय करने के साथ ही हाईटेक तरीके से भी गंदा धंधा करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरु किया गया है।

क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि भंवरकुआ क्षेत्र की साईराम प्लाजा बिल्डिंग में अवैध रूप से अर्गालोन कंपनी के माध्यम से अवैध रूप से वेबसाइट के माध्यम से संचालित एस्कॉर्ट सर्विस दी जा रही है। जिसमें वेबसाइट पर महिलाओं के आकर्षक अश्लील फोटो एवं संपर्क नंबर उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

रैकी में हुआ संदेह फिर मारा था छापा :

पुष्टि हेतु टीम ने रैकी की तो वहां पर कुछ गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिस पर टीम ने मुखबिर द्वारा बताए भंवरकुआ क्षेत्र स्थित 401 चौथी मंजिल साईराम प्लाजा बिल्डिंग पर छापामार कार्यवाही की । स्पाट पर कंपनी का मैनेजर संतोष सोलंकी पिता देवी सिंह सोलंकी, प्राइम पार्क लिंबोदी एवं साथी पुष्पेंद्र ठाकुर पिता राजेंद्र सिंह, गंगा नगर देवास, कुंदन सिंह सिन्हा पिता भगवान सिंह, प्लेटेनियम पैराडाइ, मानेंद्र सिंह पटेल पिता बादाम सिंह, ट्रेजर विहार बिजलपुर, पवन गोस्वामी पिता रामबन, प्लेटेनियम पैराडाइस, अमेय माइंदे पिता मिलिंद, तेजपुर गड़बड़ी, कृष्णपाल सिंह पिता महेंद्र प्रताप सिंह, संगम नगर, जितेंद्र जैन पिता राजेंद्र जैन, विजय नगर इंदौर को पकड़ा गया।

गंदे धंधे का निकला पाकिस्तानी कनेक्शन :

टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पाया कि आरोपियों द्वारा हरथोलूब डाट काम, बेड पेज डाट काम, यूके, आईबेक पेज डाट काम, ईबेकपेज डाट काम आदि वेबसाइट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों के कई शहरों के लिंक्स बना रखे है जिस पर प्रॉस्टिट्यूशन एवं एस्कोर्ट सर्विस देने के लिए संबंधितों द्वारा अश्लील आकर्षक फोटो, उम्र व संपर्क नंबर सहित प्रोफाइल बनाए जाते हैं। इसके लिए वेबसाइट द्वारा उनसे शुल्क डॉलर एवं बिटकॉइन में लिया जाता है। यह भी सामने आया है कि वेबसाइट्स को पाकिस्तान में रखा गया है और रिमोट तरीके से उसको मेंटेन एवं डेवलप किया जाता है। आरोपियों के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच में धारा 67, 67, 85 आईटी एक्ट एवं 292, 34 का केस दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com