Indore: 9 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर इंजीनियर युवती ने दी जान, छोड़ा सुसाइड नोट
इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे है। बता दें कि, वर्तमान में भाग दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग मानसिक तनाव में रहते हैं। कोई पारिवारिक कलह या गंभीर बीमार को लेकर तो कोई व्यवसाय को लेकर तनाव में है। ऐसी स्थिति में लोग जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है, यहां 9 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर एक युवती ने जान दे दी है।
जानिए क्या है पूरा मामला :
मामला मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के तुकोगंज इलाके से सामने आया है, यहां एक इंजीनियर युवती ने 9 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी है। उसका शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है। जिसके बाद मल्टी में रहने वालों ने पुलिस को सूचना दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है।
सुसाइड नोट में सामने आई ये वजह
पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, सुसाइड करने वाली युवती का नाम प्रथमा था। देर रात प्रथमा ने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली। अलसुबह खून से लथपथ प्रथमा की लाश पड़ी देखी। उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इस सुसाइड नोट में तनाव और गंभीर बीमार से पीड़ित होने की बात लिखी है।
पुलिस मामले की कर रही है जांच :
आत्महत्या मामले में पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल, आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। बताते चलें कि, राज्य में आपराधिक गतिविधियों के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, आए दिन इन मामलों में इजाफा देखा जा रहा है, इन दिनों हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, हर रोज किसी न किसी क्षेत्र से मौत को गले लगाने की खबरें सामने आ रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।