नाबालिग का अपहरण करने का प्रयास किया था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाबालिग का अपहरण करने का प्रयास किया था, पुलिस ने किया गिरफ्तारसांकेतिक चित्र

Indore : लेडी पुलिसकर्मी से चैटिंग के जाल में फंसा हिस्ट्रीशीटर

इंदौर, मध्यप्रदेश : दिन दहाड़े नाबालिग छात्रा के अपहरण का प्रयास करने वाले फरार आरोपी देवास के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। दिन दहाड़े नाबालिग छात्रा के अपहरण का प्रयास करने वाले फरार आरोपी देवास के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देवास के हिस्ट्रीशीटर शैलेंद्र उर्फ कन्नू पिता योगेंद्रसिंह सोलंकी की फुटेज से पहचान होने के बाद उसकी तलाश की गई तो पता चला कि वह बार-बार ठिकाने बदल रहा है। उसके बारे में पता चला कि वह युवतियों से चैटिंग का शौक रखता है। इसके बाद पुलिस ने प्लानिंग के तहत एक लेडी पुलिसकर्मी को उससे चैटिंग के लिए कहा। लेडी पुलिसकर्मी ने उससे चैटिंग की और पुलिस ने उसकी लोकेशन तलाशते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों विजयनगर इलाके में एक नाबालिग छात्रा का आटो में अपहरण का प्रयास किया गया था। छात्रा ने आटो से कूदकर अपने आपको बचा लिया था। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद स्पाट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें देवास का ये हिस्ट्रीशीटर कैद हुआ था। उसके बाद उसकी तलाश में कई टीमें सक्रिय की गईं थी। हाईटेक तरीके से इसका पता लगाया जा रहा था,वह बार-बार लोकेशन बदल रहा था अंतत: चैटिंग के शौक के कारण पुलिस उस तक पहुंच गई। मूल रुप से देवास के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर शैलेंद्र उर्फ कन्नू सोलंकी के खिलाफ देवास,उज्जैन एवं इंदौर के कई थानों में 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। आरोपी ने बताया कि वह छात्रा का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या भी कर सकता था। उसके फुटेज की खबर उसे मिल गई थी,उसने हुलिया बदल लिया था और वह नेपाल भागने की तैयारी में था इसके पहले ही पुलिस को उसकी लोकेशन एरोड्रम इलाके में मिली और घेराबंदी कर उसे दबौच लिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com