मासूम बेटी को बांधकर हौज में कूदी मां
मासूम बेटी को बांधकर हौज में कूदी मांसांकेतिक चित्र

Indore : मासूम बेटी को बांधकर हौज में कूदी मां

मायके वालों ने लगाया आरोप बेटा नहीं होने पर मिलती थी प्रताड़ना। विजयनगर पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी, ससुराल वालों ने जो आरोप लगाए हैं उसे भी गंभीरता से लिया जाएगा।

इंदौर, मध्यप्रदेश। दो बेटी होने के बाद बेटा नहीं होने पर एक मां ने मासूम बेटी को पेट से बांधकर हौज में कूदकर जान दे दी। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दो बेटी होने के बाद भी उसे बेटा नहीं हो रहा था। ससुराल वाले इसी बात को लेकर उसे परेशान कर रहे थे, इसी बात से वह काफी परेशान थी और इसीलिए उसने आत्महत्या कर ली। विजयनगर पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी, ससुराल वालों ने जो आरोप लगाए हैं उसे भी गंभीरता से लिया जाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है।

विजयनगर क्षेत्र के कस्तूरी सभागृह स्कीम 54 के पास में रहने वाली रीना पति इंद्रजीतसिंह ने दो साल की बेटी को अपनी साड़ी से अपने साथ बांधा और एक हौज में कूद गई। रविवार सुबह जब ससुराल वालों ने इन्हें घर में नहीं पाकर तलाश शुरु की तो ये दोनों के शव कालोनी गार्डन की हौज में मिले। इसकी सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। विजयनगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मां-बेटी के शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाए।

मृतका रीना के भाई केसर सिंह के मुताबिक शनिवार की रात बहन से मोबाइल पर बात हुई थी। उसने ज्यादा बात नहीं की और जल्दी से फोन कट कर दिया था। इसके बाद मैंने भी कॉल बैक नहीं किया। रविवार सुबह उसकी मौत की सूचना मिली। मेरा जीजा इंद्रजीत कैफे में काम करता है। पांच साल पहले शादी हुई थी। उनका परिवार अशोकनगर का रहने वाला है। उनकी एक बड़ी बेटी जिया भी है। दो साल पहले जब रिया हुई तो बहन के सास-ससुर बेटा नहीं होने की बात को लेकर उसे ताने मारकर परेशान करने लगे थे। रिया जब एक साल की हुई तो पता चला कि उसका दिमाग पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है। यह पता चलने पर हमने ललितपुर यूपी में उपचार भी कराया। यहां का उपचार चल ही रहा था। बेटा नहीं होने के ताने से परेशान होकर रीना ने अपनी बीमार बेटी के साथ जान दी है।

टीआई रवीन्द्र गुर्जर ने बताया कि भंडारी अस्पताल के समीप कस्तूरबा गार्डन से रानी लोधी और उसकी दो साल की बेटी रिया के शव मिले हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों के शव गार्डन के हौज में है। इनके शव का पीएम करवाया जा रहा है। महिला के मायके पक्ष ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी सिलसिलेवार जांच की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com