ऑपरेशन प्रहार : दो लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर बंदी
ऑपरेशन प्रहार : दो लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर बंदीSyed Dabeer Hussain - RE

ऑपरेशन प्रहार : दो लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर बंदी

इंदौर, मध्यप्रदेश : ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच और एमजी रोड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक महिला सहित तीन ब्राउन शुगर के तस्करों को बंदी बनाया है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच और एमजी रोड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक महिला सहित तीन ब्राउन शुगर के तस्करों को बंदी बनाया है। आरोपियों से दो लाख की ब्राउन शुगर सहित एक दो पहिया वाहन भी जब्त की गई है। गिरफ्तार महिला आरोपी शातिर तस्कर है। वह उज्जैन के थाना नीलगंगा और विजयनगर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के दो केस में पहले से ही फरार थी। आरोपियों से इंदौर में उनके साथियों का नाम पता लगाया जा रहा है। कई तस्करों का सुराग मिलने की उम्मीद है।

पुलिस ने अपराधियों एवं तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत विशेष इनफारमर्स की टीम को सक्रिय किया है। इनसे मिलने वाली सूचनाओं पर अभी तक सैकड़ों अपराधियों को पुलिस सलाखों के पीछे कर दिया है। नशे के तस्करों के खिलाफ भी पुलिस का आपरेशन प्रहार जारी है। इसके तहत सक्रिय विशेष मुखबिर से क्राइम ब्रांच को टिप मिली कि तीन संदिग्ध जिसमे एक महिला है दोपहिया वाहन से राजकुमार ब्रिज के नीचे किसी को ब्राउन शुगर तस्करी करने वाले हैं। इस सूचना बाद एमजी रोड पुलिस के साथ मिलकर टीम ने बताए स्पाट पर घेराबंदी की। संदिग्धों ने पुलिस टीम को देखकर फरार होने की कोशिश की लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम गोपाल चौहान पिता विजय सिंह चौहान, पालदा, पूजा जगदेव पति राकेश, राज रतन कॉलोनी एवं गोलू उर्फ निर्मल पटेल पिता मुरारीलाल, करोनगांव, उज्जैन बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर इनके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर मिली जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो लाख रुपए कीमत है, जब्त की गई। पकड़ी गई महिला आरोपी पूजा अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाली शातिर बदमाश है। वह थाना नीलगंगा उज्जैन व थाना विजयनगर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरण में पहले से ही फरार चल रही थी। आरोपियों से ब्राउन शुगर के साथ ही एक दो पहिया वाहन भी जब्त किया गया है। इनके खिलाफ थाना एमजीरोड पर धारा 8-21 एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने मादक पदार्थ तस्करों के विरूध्द कार्यवाही करने के लिए आपरेशन प्रहार एवं नार्को हेल्पलाईन अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आपरेशन प्रहार के तहत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, क्राइम राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त क्राइम निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थ बिक्री के संबंध मे पड़ताल एवं निगरानी के लिए सक्रिय किया गया है। आपरेशन प्रहार के तहत इसके पहले भी ब्राउन शुगर, हेरोइन, घातक ड्रग्स सहित कई मादक पदार्थ के मामले पकड़े गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com