राजवाड़ा इलाके में फुटपाथ पर दुकान लगाने से बवाल, दुकानदार पर हमला
राजवाड़ा इलाके में फुटपाथ पर दुकान लगाने से बवाल, दुकानदार पर हमलासांकेतिक चित्र

Indore : राजवाड़ा इलाके में फुटपाथ पर दुकान लगाने से बवाल, दुकानदार पर हमला

इंदौर, मध्यप्रदेश : मंगलवार को राजवाड़ा जैसे व्यस्ततम इलाके में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों ने गुंडागर्दी करते हुए दुकानदार को चाकू मारकर घायल कर दिया।

इंदौर, मध्यप्रदेश। मंगलवार को राजवाड़ा जैसे व्यस्ततम इलाके में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों ने गुंडागर्दी करते हुए दुकानदार को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

राजवाड़ा इलाके के मूलचंद मार्केट में न्यू साधना ड्रेसेस के मालिक संजू उर्फ सुनील और उनके कर्मचारियों पर फुटपाथ पर दुकान लगाने का विरोध करने पर पांच से ज्यादा लोगों ने हमला बोल दिया। एक युवक ने तो संजू को चाकू भी मार दिया। दिन दहाड़े हुई इस चाकूबाजी और हंगामे के बाद इलाके में भगदड़ मच गई।

व्यापारियों को जब चाकूबाजी के बारे में पता चला तो सभी दुकानदारों ने दुकाने बंद कर दी। व्यापारी संगठनों से भी चर्चा की गई। इसके बाद तो राजवाड़ा की रेडिमेड की दुकानें भी बंद हो गई और व्यापारी सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। उल्लेखनीय है कि राजवाड़ा इलाके में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की दादागिरी और गुंडागर्दी को लेकर इसके पहले भी कई शिकायतें पुलिस एवं अन्य विभागों को की जा चुकी है, इसके बाद भी इनकी मनमानी जारी है। हंगामे के बाद कई पुलिस अफसर भी यहां पहुंचे और व्यापारियों को समझाइश दी। पुलिस ने हमलावरों के सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं, उसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। मूलचंद मार्केट के व्यापारियों की शिकायत है कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले अक्सर बड़ी दुकानों के सामने ही अपना सामान फैलाकर व्यापार करने लग जाते हैं। इन्हें हटने के लिए कहा जाता है तो ये दुकानदार से गाली-गलौज करने लग जाते हैं,इनकी गुंडागर्दी पर न तो पुलिस और न ही नगर निगम कोई रोक लगाती है। इसका असर ये हो रहा है कि राजवाड़ा इलाके के हर व्यापारी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com