इंदौर : 36 हजार नशीली टेबलेट के साथ तीन गिरफ्तार

इंदौर, मध्य प्रदेश : आपरेशन क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस मैदान में है। चंदननगर इलाके में पुलिस ने तीन आरोपियों को बंदी बनाकर 36 हजार अल्प्राजोलम टेबलेट्स बरामद की है।
36 हजार नशीली टेबलेट के साथ तीन गिरफ्तार
36 हजार नशीली टेबलेट के साथ तीन गिरफ्तारSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। आपरेशन क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस मैदान में है। मुखबिरों का जाल भी बिछा दिया गया है। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस तत्काल एक्शन में आती है इसी कारण अपराधियों पर कार्रवाई हो रही हैं। चंदननगर इलाके में पुलिस ने तीन आरोपियों को बंदी बनाकर 36 हजार अल्प्राजोलम टेबलेट्स बरामद की हैं। आरोपियों से पूछताछ में अन्य नशीली टेबलेट के सौदागरों का नाम सामने आने की संभावना है।

चंदननगर इलाके में लंबे अरसे से नशीली टेबलेट बिकने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इसी तारतम्य में एसपी महेश चंद जैन द्वारा एएसपी मनीष खत्री व सीएसपी पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में कार्यवाही करने के लिए चंदन नगर टीआई को निर्देशित किया गया था। टीआई को मुखबिर से सूचना मिली कि सिरपुर तालाब की पाल दरगाह के सामने मेन रोड पर बड़ी तादाद में नशे की अल्प्राजोलम टेबलेट की डिलिवरी देने के लिए तीन संदेही खड़े हुए हैं, ये किसी खरीददार का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए तत्काल पुलिस टीम स्पाट पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर तीनो संदेही भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया । इनके पास से सफेद कलर के तीन प्लास्टिक के झोले मिले जिन्हें चैक करने पर झोलों में भारी मात्रा में अल्प्राजोलम टेबलेट मिली गिनती किये जाने पर करीब 36,000 अल्प्राजोलम की टेबलेटस पाई गईं । नशे के कारोबार में उक्त टेबलेटस की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रूपये है । तीनों से नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम वाजिद पिता सादीक शेख ,जूनापीठा ,लक्ष्मीनारायण पिता कालूराम पाल ,निवासी ग्राम पुरापोसल ,गुना हाल मुकाम गणेश नगर गुना व जितेन्द्र पिता नारायण किरार निवासी जनकपुरी ,ग्वालियर बताया है। तीनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए टेबलेटस को जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर अल्प्राजोलम टेबलेटस के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी वाजिद के विरूद्ध थाना सदर बाजार,जूनी इन्दौर व अन्य थानों में झगडा, मारपीट व चोरी के 8 अपराध पूर्व से दर्ज पाए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ के उपरान्त इस रैकेट के और भी आरोपियों के जल्द ही पकडे जाने की सम्भावना है।

इनकी रही भूमिका :

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर, सब इंस्पेक्टर विशाल यादव, लोकेन्द्र सिंह खडेल, सन्दीप पोरवाल, राजभान सिंह गौतम, होतम सिंह, कमलेश चावड़ा, नरेन्द्र सिंह तोमर, अभिषेक पंवार की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co