इंदौर : सूदखोर ने अपहरण-हत्या कर लाश जंगल में फेंकी...!

इंदौर, मध्यप्रदेश : एरोड्रम इलाके के एक युवक की लाश खुडैल के जंगल से बरामद हुई है। लाश पर चोट के कई निशान भी पाए गए हैं। युवक के परिजनों ने एक सूदखोर पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है।
सूदखोर ने अपहरण-हत्या कर लाश जंगल में फैंकी...!
सूदखोर ने अपहरण-हत्या कर लाश जंगल में फैंकी...!सांकेतिक चित्र

हाइलाइट्स :

  • एरोड्रम इलाके के युवक की खुडैल में मिली लाश।

  • परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने कहा जांच जारी।

इंदौर, मध्यप्रदेश। एरोड्रम इलाके के एक युवक की लाश खुडैल के जंगल से बरामद हुई है। लाश पर चोट के कई निशान भी पाए गए हैं। युवक के परिजनों ने एक सूदखोर पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल खुडैल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। परिजनों ने इसे लेकर बड़े अफसरों को जानकारी देने की बात कही है।

एरोड्रम इलाके में रहने वाला अरविंद सोनी पूर्व में सराफा में जेवर पालिश करने का काम करता था। उस काम को छोड़कर फिलहाल वह कालानी नगर स्थित औषधि भंडार पर काम करने लगा है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को अरविंद घर से औषधि भंडार के लिए निकला था। परिजन जब दोपहर में उसका टिफिन लेकर पहुंचे तो दुकान से जवाब मिला वह काम पर नहीं आया है। परिजन लगातार उसका मोबाइल नंबर घुमाते रहे लेकिन मोबाइल स्विच आफ आ रहा था। बताते हैं कि परिजनों ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरें के फुटेज में चार बदमाशों को उसका अपहरण करते हुए देखा। इसके बाद सराफा में डिब्बा कारोबार और सूदखोर पर परिजनों को शक हुआ। इस सूदखोर से अरविंद का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। परिजन एरोड्रम थाने पहुंचे और अरविंद के अपहरण की बात बताते हुए सूदखोर का नाम और मोबाइल नंबर भी बताया। एक पुलिसकर्मी ने जब सूदखोर को फोन लगाया और अरविंद के बारे में पूछा तो पहले तो सूदखोर इनकार करता रहा उसके बाद उसने अरविंद से बात करवाई। सूदखोरों को पुलिसकर्मी ने सख्त लहजे में कहा तो उसने कहा कि वह अरविंद के साथ थाने पर आ रहा है। दो तीन घंटे में आने की बात कहने वाला सूदखोर रात तक अरविंद के साथ थाने नहीं पहुंचा था। दूसरी ओर शनिवार को अरविंद के परिजनों को उसके मोबाइल नंबर से खुडैल पुलिस को मैसेज मिला कि एक युवक के शव के पास से ये मोबाइल मिला है। परिजन खुडैल पहुंचे तो पता चला कि लाश अरविंद सोनी की है। उसकी लाश पर चोट के कई निशान भी मिले हैं। परिजनों ने सूदखोर पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co