पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबौचा नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले को

इंदौर, मध्यप्रदेश : मंत्री के नाम का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी का झांसा देकर 18 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबौचा नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले को
पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबौचा नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले कोसांकेतिक चित्र

इंदौर, मध्यप्रदेश। मंत्री के नाम का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी का झांसा देकर 18 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपना प्रभाव जमाने के लिये साथ मे प्रायवेट गनमेन रखता था तथा इनोवा मे हूटर लगाकर मध्य प्रदेश शासन लिखवा लिया था। आरोपी ने 25 लोगों को जल संसाधन विभाग के सचिव के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र टाइप कर दे दिए थे। वे जब संंबंधित विभाग में ये पत्र लेकर पहुंचे तो पता चला कि ये तो फर्जी हैं। उसके बाद पीड़ित मंत्री से मिले, मंत्री ने पुलिस को जानकारी दी तब आरोपी को बंदी बनाया गया। पुलिस ने आरोपी को फिल्मी स्टाइल में दबौचा। एक पीड़ित से फोन लगवाकर कहा कि मेरे दोस्त को भी सरकारी नौकरी चाहिए और वह लाखों रुपए देने के लिए तैयार है। आरोपी पुलिस की इस चाल को समझ नहीं सका और सांवेर से इंदौर आ गया, उसके बाद उसे दबौच लिया गया।

साल भर से कर रहा था ठगी :

ठगी करने वाले शातिर आरोपी रोहित पिता मोहनदास बैरागी, सांवेर को भंवरकुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक इनोवा गाड़ी भी जब्त की गई है। रोहित पिछले करीब एक साल से भंवरकुआ इलाके व यूनिवर्सिटी के आस पास घूम कर बेरोजगार युवकों को शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयो की ठगी कर चुका है। मध्य प्रदेश शासन के सचिव व उप सचिव स्तर के अधिकारियों के नाम से फर्जी आदेश स्वंय टाईप कर पीड़ितों को नियुक्ति पत्र जारी कर देता था। करीब 25 पीड़ितों को इस तरह के फर्जी आदेश जारी कर करीब 18 लाख रुपये से अधिक की ठगी इसके द्वारा की गई है । नियुक्ति आदेश लेकर पीड़ित लोग जब जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से मिले तो उन्होंने इस स्तर के नियुक्ति आदेश विभाग से जारी होने से इंकार किया तथा पुलिस अधिकारियों को ठगी करने वाले आरोपी रोहित बैरागी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये कहा। डीआईजी मनीष कपुरिया, एपी महेश चन्द्र जैन, एएसपी राजेश व्यास व्दारा थाना प्रभारी संतोष दुधी को निर्देशित किया कि इस मामले में सूक्ष्मता से जाँच कर तत्काल कार्यवाही करें। पीड़ित दीपक मालवीय तथा अन्य 18 पीड़ितों से पूछताछ कर उनसे फर्जी आदेश जप्त कर आरोपी रोहित बैरागी के विरुद्ध थाना भंवरकुआ पर धारा 420, 406, 467, 468, 471 का केस दर्ज किया। उक्त पीड़ित को मोबाइल नम्बर से आरोपी रोहित बैरागी को फोन लगाकर रुपये देने का झांसा देकर पकडा गया, आरोपी रोहित बैरागी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

भजन संध्या करते-करते बन गया ठग :

आरोपी के पिता मोहनदास बैरागी का नाम सांवेर के प्रतिषि्ठत लोगों में शामिल है। रोहित बैरागी बीएचएमएस होम्योपैथी डाक्टर है। उसकी हरकतों के कारण ही पिता ने 2016 में ही घर से निकाल दिया था। जीवन यापन के लिए उसने आरडी म्यूजिकल ग्रुप बनाया वह भजन संध्या एवं अन्य सांस्कृति कार्यक्रम भी करने लगा। उसे ज्यादा पैसा कमाने की ललक जागी और उसके बाद उसने नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगना शुरु कर दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर ये भी पता लगा रही है कि 25 पीड़ित के अलावा और कितने लोगों के साथ उसने ठगी की है।

आरोपी रोहित बैरागी
आरोपी रोहित बैरागीRavi Verma

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com