इंदौर देह व्यापार मामला
इंदौर देह व्यापार मामलासांकेतिक चित्र

सरगना ही नहीं गैंग का हर सदस्य बना चुका है सैकड़ों युवतियों को कालगर्ल

इंदौर सेक्स रैकेट कांड : गैंग सदस्यों के पास करोड़ों की संपत्ति होने का भी अंदेशा। नालासोपारा से फरार आरोपियों से खुल सकते हैं नए राज।

इंदौर, मध्यप्रदेश। जिस्म फरोरी के कारोबार के आरोपियों से पूछताछ में जो खुलासे हो रहे हैं उन्हें लेकर पुलिस भी आश्चर्यचकित है। माना जा रहा था कि विजय दत्त उर्फ मोमिनुल ही सबसे बड़ा शातिर है लेकिन बबलू ने जो खुलासे किए उससे तो ऐसा लगता है कि गैंग में जितने भी सदस्य हैं सब एक से बढ़कर एक हैं। बबलू के 100 से ज्यादा युवतियों से चैट मिले हैं उसने ये कहकर सनसनी फैला दी कि ये सभी उसकी गर्ल फ्रेंड्स या पत्नी हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर ये पता लगा रही है कि वह अब तक कितनी बांग्लादेशी बालाओं को काल गर्ल बना चुका है। वैसे विजय दत्त से तो पूछताछ में 10 हजार से ज्यादा बांग्ला बालाओं को काल गर्ल बनाने का पर्दाफाश हो चुका है। इंदौर पुलिस अब मुंबई पुलिस की मदद से गैंग के उन सदस्यों का पता लगाने में जुटी है जो इंदौर से पुलिस टीम के छापा मारते ही वहां से फरार हो गए थे।

सूत्र बताते हैं कि इंदौर से गई विशेष टीम विजय दत्त और बबलू को लेकर मुंबई के नालासोपारा पहुंची थी। वहां से करीब 200 लोगों के फर्जी दस्तावेज मिले हैं। उन्हें लेकर पुलिस अपने साथ आ गई। टीम ने जब वहां पर छापा मारा था उससे कुछ ही देर पहले वहां गैंग से जुड़े करीब एक दर्जन सदस्य भी मौजूद थे लेकिन छापे की भनक मिलते ही ये वहां से फरार हो गए। अब उनकी तलाश भी की जा रही है। उनसे भी गैंग के कई राज सामने आ सकते हैं। बबलू ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह कई युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर काल गर्ल बना चुका है। पहले वह युवती पर अनाप-शनाप पैसा खर्च करता है उसके बाद उन्हें विश्वास में लेकर उन्हें नशे की लत लगा देता है। नशे की आदी होने के बाद वह युवतियों को जिस्म फरोशी के कारोबार में धकेल देता था। इस तरह वह कई युवतियों को काल गर्ल बना चुका है। वह इतना चालक है कि कुछ अरसा पहले तो नकली आधार कार्ड से इंदौर के एक शेल्टर होम से एक युवती को अपनी पत्नी बताकर भी अपने साथ ले गया। यहां से ले जाने के बाद उसे फिर से जिस्म फरोशी के कारोबार में उतार दिया।

इंदौर देह व्यापार मामला
Indore : 25 हजार बांग्लादेशी बालाओं को बना दिया काल गर्ल..!

गैंग के सदस्यों के पास अकूत संपंति होने की भी आशंका है लेकिन ये संपति उन्होंने कहाँ और कैसे छिपा रखी है इसके बारे में अभी तक कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों की संपंत्ति के बारे में भी अब पड़ताल शुरु कर दी गई है। उनका पिछला दस पन्द्रह साल का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। उनके परिचित कौन-कौन हैं और क्या उन्हें भी इन आरोपियों ने कुछ पैसा इनवेस्टमेंट के लिए दिया था या फिर उनके नाम से कोई प्रापर्टी आदि खरीदी है। माना जा रहा है कि इनकी संपंति भी करोड़ों रुपए में हो सकती है।

इंदौर देह व्यापार मामला
देह व्यापार मामला : बात नहीं मानने पर बेल्ट से मारते, सिगरेट से दागते और भूखा रखते थे

नाला सोपारा में मिले 200 से ज्यादा फर्जी आधार कार्ड से भी गैंग के बारे में नया खुलासा हो सकता है। इसके बारे में भी पुलिस टीम छानबीन कर रही है। विजय दत्त और बबलू के अलावा भी कई लोगों के फर्जी आधार कार्ड वहां से मिले हैं। इन दस्तावेज के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्र कर उन्हें भी सलाखों के पीछे करने की तैयारी कर रही है।

इंदौर देह व्यापार मामला
देह व्यापार मामला : एक ही दिन में कई ग्राहकों को खुश करना पड़ता था

पुलिस का कहना है कि विजय जैसा ही बबलू भी बड़ा शातिर खिलाड़ी है। उसने पूछताछ में अब तक 100 से ज्यादा युवतियों को काल गर्ल बनाने की बात कबूली है। नाला सोपारा से मिले फर्जी दस्तावेजों में किसी में बबलू युवती का पिता है तो किसी में पति के रुप में दर्ज है। इससे इस गैंग के कई राज्यों में पैर पसारने की भी जानकारी मिल रही है। पुलिस इस बिन्दु पर भी छानबीन में जुटी है। पुलिस का मानना है कि गैंग के कई सदस्य फरार हैं उनके पकड़े जाने के बाद और भी कई सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं।

इंदौर देह व्यापार मामला
Bhopal : राजधानी में मां-बेटी पर लगे मानव तस्करी के आरोप

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com