अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, कई राज्यों में कर चुके हैं ठगी की वारदातें

Bhopal, Madhya Pradesh: ठगी के मामलों में लगातर बढ़ोत्तरी हो रही है, भोपाल साइबर क्राइम ने यूपी के गाजियाबाद से अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है।
अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाशSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां कोरोना का संकट जारी है वहीं, कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश में ठगी के मामलों में लगातर बढ़ोत्तरी हो रही है, ऐसा ही एक और मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगारों से की ठगी, पुलिस ने बेरोजगारों को चूना लगाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया।

यूपी के गाजियाबाद से अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल साइबर क्राइम ने यूपी के गाजियाबाद से बेरोजगारों को चूना लगाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। अंतर्राज्यीय गिरोह एयरपोर्ट पर नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगते थे।

ये गिरोह जॉब्स वेबसाइट के जरिये लेता था बेरोजगार युवाओं की डिटेल

बताया जा रहा है कि ये गिरोह जॉब्स वेबसाइट के जरिये बेरोजगार युवाओं की डिटेल लेता था, अब तक 100 से ज्यादा लोगों को ठगने की जानकारी मिल चुकी है, आंकड़े और भी बढ़ चुके हैं, बता दें कि पिछले 3 साल में 1 से सवा करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला, आरोपियों के पास से फर्जी सिम, एटीएम, बैंक पासबुक, एक लैपटॉप समेत कई दस्तावेज बरामद हुए है।

7 राज्यों में कर चुके हैं ठगी की वारदातें

मध्यप्रदेश और उत्तराखंड समेत देशभर के 7 राज्यों में ठगी की वारदातें कर चुके हैं वहीं लोकल पुलिस के डर से आरोपी ठगी की वारदात उत्तरप्रदेश में नही करते थे, यूपी के गाजियाबाद से पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

आपको बताते चलें कि एमपी में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आए दिन वारदातें सामने आती जा रही हैं, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-

इंदौर में व्यापारी के पिता से ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

रतलाम: नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगारों से की ठगी, आरोपी गिरफ्त में

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com