जबलपुर : आईपीएल में लग रहा था लाखों का दांव, पुलिस की दबिश

जबलपुर, मध्य प्रदेश : कोतवाली, गढ़ा व केंट से तीन आरोपी गिरफ्तार। लैपटाप, मोबाईल, एलसीडी, कार सहित नगदी बरामद।
आईपीएल में लग रहा था लाखों का दांव, पुलिस की दबिश
आईपीएल में लग रहा था लाखों का दांव, पुलिस की दबिशSocial Media

जबलपुर, मध्य प्रदेश। आईपीएल मैच के दौरान शहर में सटोरिये सक्रिय हर क्षेत्र में जोर-शोर से सट्टा चल रहा है। इतना ही नहीं जानकारों की माने तो ग्रामीण इलाकों में भी सटोरिये सक्रिय है। शहर के कई सटोरिये इन दिनों रात में अपना डेरा फार्म हाउसों में डाले हुए है, जहां से सट्टे के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। बीती रात क्राईम ब्रांच ने क्षेत्रीय पुलिस के साथ मिलकर कोतवाली, गढ़ा व केंट क्षेत्र से तीन आरोपियों को रंगे आईपीएल मैच का सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है। जिनके पास से लाखों रुपये का हिसाब-किताब बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 85 सौ रुपये की नगदी, 19 मोबाईल, 1 लैपटाप, एक एलसीडी व व कार भी बरामद की है।

कोतवाली में किराये के मकान से ऑपरेट हो रहा था सट्टा :

कोतवाली सीएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि क्राईम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर श्रद्धा कालोनी उखरी रोड आशा पाण्डेय के मकान में दबिश दी। जहां नितेश रावत चल रहे आईपीएल टी 20 चैन्नई सुपर किंग एवं हैदराबाद टीम के क्रिकेट मैच पर मोबाइलों के माध्यम से रूपये पैसों का दांव लगवाकर एकाउंट टू एकाउंट में रूपयों को भेजकर तथा विभिन्न मोबाइलों एवं सिम नम्बरों का उपयोग कर सट्टा खिला रहा था। पुलिस के पूछने पर आरोपी ने अपना नाम नितेश रावत उम्र 28 वर्ष निवासी श्रद्धा कालोनी उखरी रोड कोतवाली बताया एवं उक्त मकान मे किराये से रहना बताया। पुलिस ने आरोपी नितेश रावत के कब्जे से एक लेपटॉप, एक एलईडी टीव्ही, एक सेटअप बाक्स, एक पेनड्राईव, 13 मोबाइल फोन, एक कैलक्युलेटर, एक मोबाइल अटैच पेटी, 02 रिमोट, नगदी 6 हजार 300 रूपये, एक प्लास्टिक की टैबिल, दो हिसाब किताब के रजिस्टर जिनमे लाखों का हिसाब-किताब लिखा हुआ है जप्त करते हुये आरोपी नितेश रावत के विरूद्ध कार्रवाई की।

चलती कार से ऑपरेट हो रहा था सट्टा :

वहीं गढ़ा पुलिस ने कृपाल चौक में एक सेंट्रो कार से आईपीएल मैच का सट्टा आपरेट होने की सूचना पर घेराबंदी कर कार को रोका। सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 20 सीए 0332 में एक युवक बैठा मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम गोपाल द्विवेदी उम्र 31 वर्ष निवासी न्यू शास्त्री नगर थाना तिलवारा का रहने वाला बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक रजिस्टर 192 पेज का जिसके बीचों बीच दो पन्नों में आईपीएल मैच के सट्टे का हिसाब लिखा बरामद किया। इसके अलावा एक वीवो कम्पनी का एवं 03 मोबाइल कीपैड, 01 पेज (कागज) जिसमे हैदराबाद एवं चैन्नई मैचों का हिसाब लिखा है के साथ ही नगदी 670 रुपये बरामद किये। पुलिस ने कार व आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की।

घर के बाहर मोबाईल पर खिला रहा था सट्टा :

तीसरी कार्रवाई केण्ट पुलिस ने की। पुलिस ने गली नम्बर एक लाल स्कूल के पास नितिन उर्फ गुड्डा चौकसे अपने घर के बाहर दबिश दी। जहां पुलिस को आता देख कुछ लोग भाग गये। नितिन उर्फ गुड्डा चौकसे अपने घर के बाहर बल्व की रोशनी में मोबाइलों से चैन्नइ्र एवं हैदराबाद के मैच में की जा रही बेटिंग पर बन रहे रन तथा खिलाडिय़ों के आउट होने एवं गेंद पर चौके छक्के लगने का रूपये का दांव लगाकर हारजीत का खेल खेलते मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर फोन पर सट्टा खेलना एवं खिलाना स्वीकार किया नितिन उर्फ गुड्डा के कब्जे से 02 मोबाइल एवं नगदी 1 हजार 530 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com