शादी से मना करने पर जालसाज ने युवती को किया इमोशनल ब्लैकमेल, प्रकरण दर्ज

जबलपुर, मध्यप्रदेश। एक जालसाज ने युवती को झांसे में फंसाया फिर डॉक्टर बनकर युवती के सामने रखा था शादी का प्रस्ताव, मना करने पर किया भावनात्मक ब्लैकमेल।
जालसाज ने युवती को किया इमोशनल ब्लैकमेल
जालसाज ने युवती को किया इमोशनल ब्लैकमेलSocial Media

जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर जहां थम नहीं रहा है वहीं दूसरी जगह कई अप्रत्याशित घटनाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं, इस बीच अब एक ओर दर्दनाक घटना की खबर जबलपुर से सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक एक जालसाज ने युवती को झांसे में फंसाया फिर शादी की बात कहकर वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा।

क्या है पूरा मामला :

मामला मध्यप्रदेश जबलपुर का, बताते चलें कि छह साल पहले युवती की रविंद्र सिंह चढ़ार से दोस्ती हुई थी, रविंद्र ने उसे कॉल कर बताया था कि उसका नाम डॉक्टर आयुष्मान गोयल है और डॉक्टर बनकर युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था लेकिन युवती ने उसके शादी के प्रस्ताव को मना कर दिया, इसके बाद रविंद्र ने उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया, बोला कि शादी नहीं करोगी तो वह एक्सीडेंट करके मर जाएगा, इसके बाद युवती उससे शादी के लिए तैयार हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक

बता दें कि फर्जी डॉक्टर और अनाथ बोलकर युवक ने युवती को पहले फंसाया फिर शादी की बात कहकर वह युवती का पिछले छह सालों से शारीरिक शोषण करता रहा, यहां तक कि युवक ने युवती की बहनों को सरकारी जॉब दिलाने का झांसा देकर उसके पिता से छह लाख रुपए भी ले लिए, जब आरोपी की असलियत युवती के सामने आई तो उसने पैसे लौटाने के लिए बोला तो आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। इसके बाद युवती ने पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

बता दें कि पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी, अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। वही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की है। आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- महिला ने दया दिखाई तो हो गई ब्लैकमेल का शिकार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co