
जबलपुर, मध्यप्रदेश। बरेला थाना की गौर पुलिस चौकी के अन्तर्गत नए बायपास पर बने नर्मदा पुल के समीप 24 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवती की रक्तरंजित लाश स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9414 की पिछली सीट पर मिली और हत्या करने वाला कार की चाबी और न्यूज चैनल 24×7 नामक न्यूज चैनल की माइक-आईडी छोड़कर भाग गया। पुलिस के मुताबिक अभिना नामक युवती फर्जी पत्रकार गैंग के साथ घूमती थी और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिस गैंग के खिलाफ कारवाई की गई थी उसका सदस्य बादल पटेल उसे कार में लेकर आया था, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस बादल पटेल की तलाश कर रही है।
गौर पुलिस चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि पुल के समीप कार में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस को युवती की लाश के अलावा कथित न्यूज चैनल की आईडी, चाबी और पिस्तौल भी मिली। अभिना को दो गोली मारी गई और हत्या करने वाला इतनी जल्दी में था कि कार के ऊपर मोबाइल फोन भी छोड़ गया। पुलिस वारदात के संबंध में जानकारी जुटा रही है जिसमें पता चला कि दो युवक कार में अभिना को लेकर आए थे और किसी बात पर उनमें विवाद हुआ। दूसरे युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, जबकि युवती के साथ जो युवक था उसका नाम बादल पटेल बताया गया। पुलिस का कहना है कि बादल पटेल उसी फर्जी पत्रकार गैंग का सदस्य है जिसकी अवैध वसूल और ब्लैकमेल करने की शिकायतें मिलने के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कार्रवाई कर आधा दर्जन से ज्यादा फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
तीन दिन से घर से गायब थी युवती, परिजन थे परेशान :
घटना के संबंध में पड़ताल कर रही पुलिस को जानकारी मिली है कि 24 वर्षीय अभिना बीते 3 दिनों से घर नहीं गई थी। बताया जाता है कि किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने के साथ ही उसकी दोस्ती बादल पटेल थी और वह कथित गैंग के साथ घूमती रहती थी। घर से गायब होने के कारण उसके परिजन परेशान थे। चूंकि उसका परिवार रांझी थाना क्षेत्र में रहता है और जिस कार में लाश मिली उसका मालिक विजय कुमार लाल भी रांझी निवासी बताया जाता है, इसलिए पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया है। कार मालिक का कहना है कि बादल पटेल उससे किसी काम के लिए कार मांगकर ले गया था और वह युवती को नहीं पहचानता। पुलिस की पूछताछ में वारदात के कई रहस्य खुलना बाकी है। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल पर एफएसएल टीम के साथ ही डीएसपी अपूर्वा किलेदार व बरेला टीआई जितेंद्र यादव पहुंचे और आरोपियों की तलाश करने के निर्देश दिए।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।