जबलपुर : रंगदारी टैक्स न देने पर व्यापारी पर दनादन घोंपे चाकू

जबलपुर, मध्यप्रदेश : ओमती थानातंर्गत भरतीपुर में किराना व्यवसायी पर तीन बदमाशों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है, एक की तलाश जारी है।
रंगदारी टैक्स न देने पर व्यापारी पर दनादन घोंपे चाकू
रंगदारी टैक्स न देने पर व्यापारी पर दनादन घोंपे चाकूसांकेतिक चित्र

जबलपुर, मध्यप्रदेश। ओमती थानातंर्गत भरतीपुर से लगे गुरंदी थोक मार्केट में किराना व्यवसायी पर तीन बदमाशों ने दनादन चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। व्यापारी चीख पुकार सुन आसपास के अन्य व्यापारी दौड़े तो आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। जिसके बाद पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई और मामले की सूचना पुलिस को देते हुए घायल व्यापारी को विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि व्यापारी पर चाकू से 8 वार किये गये हैं, जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसे गंभीरावस्था में देर रात निजी अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है, एक की तलाश जारी है।

पुलिस से प्राप्त जानकरी अनुसार गुरंदी क्षेत्र से लगे हुए छाबड़ा अस्पताल के समीप शिवनगर निवासी शंकर लाल छत्तानी अपने पुत्र हितेश छत्तानी के साथ जनरल किराना स्टोर्स चलाते है, जिनका थोक का भी व्यवसाय है। बताया जा रहा है कि विगत कुछ दिनों से सोनू सोनकर, पप्पू सोनकर व दीपू बेन नामक क्षेत्रीय बदमाश हफ्ता वसूली का टैक्स मांग कर व्यवसायी बाप-बेटे को डरा धमका रहे थे। जिस पर दुकान संचालक हितेश ने रंगदारी टैक्स देने से इंकार कर दिया था, जिस पर आरोपी उक्त दुकान संचालक सहित अन्य व्यापारियों पर अपनी दहशत कायम करने की योजना बना रहे थे। बीती रात भी तीनों बदमाश पूरी तैयारी के साथ हितेश की दुकान पर पहुंचे और रंगदारी टैक्स मांगा, उसके मना करने पर तीनों दुकान से वापस आकर आगे घात लगाकर खड़े हो गये। जैसे ही हितेश बाथरूम करने के लिये दुकान से बाहर आया तभी रात्रि करीब 8.30 बजे तीनों बदमाशों ने उसे घेर लिया और तीनों ने चाकूओं से दनादन बार कर दिये। जिससे हितेश लहूलुहान होकर चीखते चिल्लाते जमीन पर जा गिरा, जिससे बाजार में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई।

घायल की हालत बिगड़ी, निजी अस्पताल रेफर :

उक्त हमले में गंभीर रूप से घायल हुए व्यवसायी हितेश छत्तानी को परिजन व आसपास के व्यापारी विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसके शरीर से अत्यधिक मात्रा में खून बह गया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। जिसे देररात निजी अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

व्यापारियों में आक्रोश :

बीती देररात गुण्डा टैक्स को लेकर हुई वारदात के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि वह शांति से अपना व्यापार करना चाह रहे है, लेकिन असमाजिक तत्व उनके सीधेपन का फायदा उठा रहे हैं। व्यापारियों ने उक्त पूरे घटनाक्रम में आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co