जबलपुर : युवती को एकतरफा प्यार ने बना दिया मुजरिम

जबलपुर, मध्य प्रदेश : पुरूष मित्र के साथ कार्यरत महिला की फोटो व नाम की बनाई फेक आईडी।
युवती को एकतरफा प्यार ने बना दिया मुजरिम
युवती को एकतरफा प्यार ने बना दिया मुजरिमAfsar Khan

जबलपुर, मध्य प्रदेश। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मिलिन्द कानस्कर द्वारा अपराधों के संबंध मे हाल ही में दिये गये निर्देशों के पालन में राज्य सायबर पुलिस अधीक्षक अंकित शुक्ला जोन जबलपुर ने बताया कि आवेदिका प्रिया बर्मन ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रिया बर्मन की फोटो का उपयोग कर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आवेदिका की फोटो वायरल किए जाने संबंधी लिखित शिकायत आवेदन राज्य साइबर जोनल कार्यालय में दर्ज कराई थी, पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस जोन के आदेश पर त्वरित रूप से शिकायत पर कार्यवाही करने हेतु निरीक्षक हरिओम दीक्षित के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हेमंत पाठक, प्रधान आरक्षक मनीष उपाध्याय, आरक्षक शुभम सैनी, आरक्षक अजीत गौतम व महिला आरक्षक अवनी वीरा ने शिकायत में जांच कर शिकायत जांच उपरान्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

अश्लील कमेंट के साथ वायरल :

प्रकरण की विवेचना मे आवेदिका के द्वारा प्रदाय फेसबुक आईडी के यूआरएल के आईपी लॉग्स की जानकारी प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण मे पाया गया कि आरोपिया राखी (बदला हुआ नाम) उम्र 23 साल निवासी कटनी के द्वारा आवेदिका की फ़ोटो आवेदिका के मूल फेसबुक अकाउंट से प्राप्त कर फेसबुक पर एक फर्जी/क्लोन फेसबुक आईडी/अकाउंट बनाकर आवेदिका की फोटो गंदे अश्लील कमेंट के साथ वायरल की थी।

रिश्ता तोड़ने किया षडय़ंत्र

प्रकरण की विवेचना में आरोपिया के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने से आरोपिया से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपिया ने बताया कि वह आवेदिका के दोस्त से एकतरफा प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन लड़के ने आरोपिया के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। जिस कारण बदला लेने की नीयत से आरोपिया ने अपने पुरुष मित्र के साथ प्राइवेट कंपनी में कार्यरत उसकी स्टाफ की महिला की नाम व फोटो का प्रयोग कर एक फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और उस आई डी से गंदे-गंदे कमेंट शेयर करने लगी ताकि स्टाफ में कार्यरत महिला की छवि समाज में धूमिल हो जाए और उसके स्टाफ के लोग भी उसे गलत समझने लगे और उसे नौकरी से निकाल दिया जाए। आरोपिया का पुरुष मित्र भी अपनी स्टाफ की उस महिला से रिश्ता तोड़ ले। आरोपिया द्वारा अपराध कबूल करने से उक्त अपराध में उसकी गिरफ्तारी की गई।

जलन भावना से किया अपराध :

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपने एकतरफा प्यार को पाने के लिए फेक फेसबुक आईडी बनाने वाली आरोपिया को राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने गिरफ्तार किया। पुरुष मित्र के साथ प्राइवेट कंपनी में कार्यरत महिला की फोटो व् नाम का प्रयोग कर बनायी फर्जी फेसबुक आईडी। व्यक्तिगत द्वेष, जलन की भावना में आकर अपराध किया। प्रकरण मे निरीक्षक हरिओम दीक्षित, उपनिरीक्षक हेमन्त पाठक, प्रधान आरक्षक मनीष उपाध्याय, आरक्षक शुभम सैनी, आरक्षक अजीत गौतम व महिला आरक्षक अवनी वीरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com