भोपाल: JK अस्पताल का एक और बड़ा कारनामा, कोविड महिला मरीज के जेवरात हुए चोरी

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के जेके अस्पताल का एक और बड़ा कारनामा सामने आया है जहां अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती महिला मरीज के जेवरात चोरी हो गए।
कोविड महिला मरीज के जेवरात हुए चोरी
कोविड महिला मरीज के जेवरात हुए चोरीDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना से जहां हालात सुधरने लगे हैं। वहीं, दूसरी तरफ संकटकाल में कई अपराधिक मामलों की रफ्तार के साथ अप्रत्याशित घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इस बीच ही राजधानी के जेके अस्पताल का एक और बड़ा कारनामा सामने आया है जहां अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती महिला मरीज के जेवरात चोरी हो गए।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी भोपाल के जेके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से सामने आया है जहां अस्पताल में भर्ती के दौरान कोविड मरीज के शरीर से गहने चोरी हो गए। बताया जा रहा है कि, मरीज की मौत के बाद जब उसका शव परिजन को सौंपा गया, तब ये बात सामने आई। जहां कोरोना के चलते महिला जेके अस्पताल के कोविड वार्ड में पिछले कई दिनों से भर्ती थी। आज रविवार को महिला की मौत के बाद परिजनों को जब लाश दिखाई गई तो उसके शरीर से लाखों के जेवरात गायब थे।

पुलिस द्वारा मामले में जारी है कार्रवाई

इस संबंध में मामले को राजधानी की कोलार थाना पुलिस ने संज्ञान में लिया है। जिसे लेकर कोलार थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह पटेल ने बताया कि इस मामले की शिकायत मिली है, जिस पर जांच -पड़ताल की जा रही है। जिसके बाद जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। बताते चलें कि, इससे पहले जेके अस्पताल रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर चर्चा में आया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com