मेघनगर : ठेकेदार हत्या काण्ड का झाबुआ पुलिस ने किया पर्दाफाश

झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने इस अंधे निर्मम हत्याकाण्ड गंभीरता से लेते हुए थांदला एसडीओपी मनोहर गवली को इसे जल्द सुलझाने की बागडोर सौंपी।
झाबुआ : पुलिस ने सनसनीखेज निर्मम हत्या का किया पर्दाफाश।
झाबुआ : पुलिस ने सनसनीखेज निर्मम हत्या का किया पर्दाफाश। रवि सोलंकी।

मेघनगर, मध्य प्रदेश। 60 वर्षीय रामबली पिता भदयदास जाति पासवान नि. ग्राम बड़ी घरयाली थाना सलमेरा जिला नालंदा बिहार का रहने वाला एग्रो फांस. कंपनी मेघनगर में ठेकेदारी का काम करता था जिसकी लाश फत्तिपुरा के जंगलों में सड़ी गली हालत में मिली जो कुछ दिनों से लापता हो गया था।

झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने इस अंधे निर्मम हत्याकाण्ड गंभीरता से लेते हुए थांदला एसडीओपी मनोहर गवली को इसे जल्द सुलझाने की बागडोर सौंपी। एसडीपीओ दल ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करने हेतु एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट टीम एवं टेक्निकल टीम को भेजा गया।

वहीं, अन्य दल द्वारा गोपनीय तरीके से परिजनों व आसपास सघन पूछताछ शुरु की गई और आखिर पूरा राज सामने आ गया। बिहारी मजदूर अनील ने सारा राज उगलते हुए बताया कि रामबली से मजदूरी के पैसों को लेकर विवाद के चलते उसके सिर और मुँह पर पत्थरों से पीट कर हत्या कर दी। वहीं, पहचान व साक्ष्य छुपाने की नियत से लाश को चेहरे व सिर को पत्थरों से कुचलकर फत्तीपुरा जंगल नाले मे फैंक दिया था।

उक्त पुलिस टीम को अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की :

पुलिस ने सनसनीखेज निर्मम हत्या का पर्दाफाश करते हुए अनिल पिता मंगल पासवान उम्र 42 साल निवासी बड़ी घरियाली जिला नालंदा बिहार के साथ दिपक पिता सुरेश पासवान उम्र 34 साल निवासी बड़ी घरियाली जिला नालंदा बिहार, रामब्रिज उर्फ रामवृक्ष पिता रामचंद्र पासवान उम्र 62 साल निवासी हासनचक जिला नालंदा बिहार, विजय पिता राधे पासवान उम्र 45 साल निवासी बाहदी बीघा जिला नालंदा बिहार, धर्मवीर उर्फ मल्लु पिता सत्येन्द्र पासवान उम्र 50 साल निवासी ग्राम हासनचक जिला नालंदा बिहार, विकास पिता सुरेश पासवान उम्र 28 साल निवासी बडी घरियाली जिला नालंदा बिहार, जुगल पिता शिवनंदन पासवान उम्र 52 साल निवासी ग्राम हासनचक जिला नालंदा बिहार एवं उपेन्द्र पिता देवनंदन पासवान उम्र 46 साल निवासी ग्राम केवटी जिला सेकपुरा बिहार सहित आठों आरोपियों को मेघनगर फेक्ट्री से गिरफ्तार कर कत्ल में उपयोग 07 खुन आलुदा पत्थर, एक मटमेला रंग का लाल किनोर वाला मिट्टी लगा गमछा, खुन आलुदा मिट्टी, एक ब्राउन रंग का पर्स जिसमे आरोपी भी बरामद कर ली है।

इस कार्य में एसडीओपी थांदला मनोहर गवली, थाना प्रभारी मेघनगर निरी. कैलाश चौहान, उनि सुशील, उनि रूकमणी, उनि कार्य. वेस्ता सोलंकी, सउनि कार्य. उमेश मकवाना, सअनि कै. एल. प्रजापत, प्र.आर 542 ओ.पी. जोशी, आर. 426 राजेन्द्र, आर.172 महेन्द्र, आर. सुरेश एवं आर. 98 मंगलेश पाटीदार, आर. 573 संदीप बघेल, आर. 193 दीपक पटेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com